पीड़ित सूर्य के प्रभाव और सूर्य को मजबूत करने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह का बहुत महत्व है शुक्र ग्रह सरकारी नौकरी, मान सम्मान, पिता और पेट, हार्ट, ब्लड के कारक होते है। अगर कुंडली में सूर्य ग्रह पीड़ित होता है तो जीवन में अनेक प्रकार की समस्याए उत्पन्न होती है। कुंडली में सूर्य ग्रह के पीड़ित होने के कारण लाइफ में मान सम्मान की कमी रहती है ऐसे व्यक्ति को समाज में मान सम्मान पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होता है। सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है और सरकार से नुकसान भी होता है। पिता से सम्बन्ध अच्छे नहीं होते है। पिता का सपोर्ट प्राप्त नहीं होता है। सूर्य के पीड़ित होने के कारण पेट और पाचन क्रिया से सम्बंधित समस्या होती है। सूर्य के पीड़ित होने के कारण आंखे कमजोर होती है इसलिए कुंडली में सूर्य ग्रह का मजबूत होना आवश्यक होता है। आइये जानते है सूर्य ग्रह के पीड़ित होने से क्या क्या समस्याए आती है और सूर्य को मजबूत करने के उपाय

कमजोर सूर्य के लक्षण

● अगर कुंडली में सूर्य पीड़ित होता है तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में संघर्ष अधिक करना पड़ता है उसे मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है उसका जीवन संघर्ष में निकल जाता है।

● अगर कुंडली में सूर्य पीड़ित होता है तो ऐसे व्यक्ति को सरकार से भी नुकसान होता है। सरकार की तरफ से उसे किसी न किसी रूप में दण्ड मिलता है।

● कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति की आँखों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है ऐसे व्यक्ति की सीधी आंख विशेष रूप से कमजोर होती है ऐसे व्यक्ति को आँखों से जुड़े रोग हो सकते है।

● कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर या पाप ग्रहो से पीड़ित होने पर व्यक्ति को हार्ट से जुडी समस्या होती है। ऐसे व्यक्ति को कोलेस्ट्रॉल से जुडी समस्या होती है।

● कुंडली में सूर्य ग्रह पेट और पाचन क्रिया के कारक होते है इसलिए कुंडली में अगर सूर्य पीड़ित होगा तो व्यक्ति को पेट और पाचन क्रिया से सम्बंधित समस्या होगी।

● कुंडली में सूर्य के पीड़ित होने के कारण ब्लड से जुडी समस्या भी होने की सम्भावना बनती है। सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति का हीमोग्लोबिन भी कम होता है।

● कुंडली में सूर्य पिता के कारक भी होते है अगर कुंडली में सूर्य पीड़ित होगा तो ऐसे व्यक्ति के अपने पिता से अच्छे सम्बन्ध नहीं होते है पिता के साथ वैचारिक मतभेद होते है और पिता का सपोर्ट पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होता है।

सूर्य ग्रह को मजबूत करने उपाय | surya grah ko majboot karne ke upay

● सूर्य को मजबूत करने के लिए किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर सूर्य का रत्न माणिक धारण करना चाहिए। इससे सूर्य अपने शुभ फल प्रदान करता है और सूर्य के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● सूर्य को मजबूत करने के लिए एक मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। रुद्राक्ष धारण करने से भी सूर्य को बल प्राप्त होता है और कमजोर सूर्य के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह सूर्य को जल चढ़ाए और प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। इससे सूर्य मजबूत होता है और सूर्य के शुभ फल प्राप्त होते है।

● सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए अपने पूजा स्थल में सूर्य यन्त्र भी स्थापित करना चाहिए। सूर्य यात्रा से भी सूर्य मजबूत होता है और सूर्य के शुभ फल प्राप्त होते है।

● सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक रविवार गुड़ का सेवन करना चाहिए और रविवार के दिन गुड़ गाय को खिलाए। इससे सूर्य के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● सूर्य को मजबूत करने के लिए सूर्य के मंत्र का जाप भी कर सकते है प्रतिदिन सुबह सूर्य के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ घृणि सूर्याय नमः।

● सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन नारंगी रंग के कपड़े भी पहन सकते है इससे भी सूर्य के दुष्प्रभाव समाप्त होते है और सूर्य के शुभ फल प्राप्त होते है।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.