तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

स्वभाव : तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते है इसलिए तुला राशि वालो पर शुक्र ग्रह का प्रभाव अधिक होता है शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण तुला राशि के जातक दिखने में सुन्दर होते है। तुला राशि के जातक फैशनेबल होते है। उनको फैशन और सुख साधन की वस्तुओ पर धन खर्च करना पसंद होता है। तुला राशि वालो को लग्ज़री लाइफ पसंद होती है। तुला राशि के जातको को महंगे कपड़े पहनने का शोक अधिक होता है। ब्रांडेड चीज़े तुला राशि के जातक पसंद करते है। तुला राशि के जातक न्याय प्रिय और निष्पक्ष होते है और इसलिए वो सबके साथ समान व्यवहार करते है। तुला राशि वाले किसी के साथ भेदभाव नहीं करते है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को तुला राशि वाले समान दृष्टि से देखते है। तुला राशि वालो को दूसरो के साथ मिलना जुलना बहुत पसंद होता है। तुला राशि पर शुक्र ग्रह का स्वामित्व होता है इसलिए तुला राशि के जातक रोमेंटिक नेचर के होते है। तुला राशि के जातको को गीत संगीत का बहुत शोक होता है और तुला राशि वालो को ट्रेवल करना बहुत पसंद होता है। तुला राशि वालो को फिल्म दिखने में भी बहुत रूचि होती है। तुला राशि वालो को कला में भी बहुत रूचि होती है। तुला राशि वालो को महंगी और लग्ज़री गाड़ियों को शोक होता है उन्हें महंगी गाड़ियां पसंद होती है। तुला राशि के जातक कामुक भी होते है और उनको भोगविलास अधिक पसंद होता है। तुला राशि वाले ऑपोसिट जेंडर की तरफ अधिक आकर्षित होते है। तुला राशि वालो को फिल्म लाइन, एक्टिंग, फैशन डिज़ाइनिंग, मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने में अधिक रूचि होती है। तुला राशि के जातक बुद्धिमान होते है। तुला राशि के जातक अपनी लाइफ में मेहनत से तरक्की करते है अपने बल पर लाइफ में तरक्की प्राप्त करते है।

शिक्षा : तुला राशि के जातको को आर्ट्स से जुडी शिक्षा प्राप्त करने से लाभ होता है इसलिए तुला राशि वालो को अपनी उच्च शिक्षा आर्ट्स साइड से करनी चाहिए और तुला राशि वाले लोग वकालत की शिक्षा भी ले सकते है इसमें इन लोगो को सफलता प्राप्त होती है।

व्यापार : अगर व्यापार की बात करे तो तुला राशि के जातको को निम्नलिखित व्यापार करने से लाभ होगा जैसे तरल पदार्थो का कार्य, फ्रूट जूस, डेरी, चावल, कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी, आयुर्वेदिक दवाइयों का कार्य, पानी का कार्य, कमीशन का कार्य, केरोसिन ऑयल, प्रकाशन, कॉस्मेटिक्स, लेडीज कपड़े, अर्टिफिशिलिअल ज्वेल्लेरी। इनमे से कोई भी बिज़नेस तुला राशि के लोग कर सकते है।

शादी : तुला राशि के जातक के लाइफ पार्टनर थोड़े गुस्से वाले स्वभाव के होते है और गोरे रंग के होते है। इनके लाइफ पार्टनर शरीर में थोड़े तगड़े होते है। इनको बहुत समझदार और केयरिंग लाइफ पार्टनर प्राप्त होता है जो इनके परिवार का पूरा ध्यान रखता है। इनके पार्टनर थोड़े गुस्से वाले स्वभाव के होते है जिसके कारण पति पत्नी के बीच थोड़े मतभेद भी होते है। इनकी मैरिड लाइफ भी सामान्यतः अच्छी रहती है। इनके लाइफ पार्टनर को धर्म कर्म में ज्यादा रूचि होती है। इनके लाइफ पार्टनर इनके प्रति वफादार होते है।

लकी रंग : तुला राशि के जातको के लिए सफेद और नीला ये दो रंग लकी होते है। इनको अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में इन दोनों रंगो का प्रयोग करना चाहिए। इन दोनों रंगो से सम्बंधित कपड़े पहनने से इनको बहुत लाभ होगा। इससे इनके भाग्य में वृद्धि होगी और लाइफ में तरक्की प्राप्त होगी।

इष्ट देव : तुला राशि के जातको के इष्ट देव शंकर भगवान होते है। इसलिए तुला राशि वालो को प्रतिदिन सुबह शंकर भगवान की पूजा करनी चाहिए। शंकर भगवान की पूजा करने से इनको पूजा का तुरंत लाभ प्राप्त होगा। इसलिए तुला राशि के जातको के लिए प्रतिदिन शंकर भगवान की पूजा करना बहुत लाभदायक रहेगा।

उपाय : तुला राशि के जातको के लिए शुक्र का रत्न ओपल धारण करना बहुत लाभदायक होता है। प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र का जाप करना तुला राशि वालो के लिए लाभदायक रहता है। प्रतिदिन सुबह शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप इनको करना चाहिए ॐ शुं शुक्राय नमः।  प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः।

प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ सोम सोमाय नमः। ये सभी उपाय तुला राशि वालो को करने चाहिए।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.