मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव

स्वभाव : मीन राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह होते है। इसलिए मीन राशि के जातक धार्मिक नेचर के होते है। मीन राशि वालो का पूजा पाठ में ज्यादा ध्यान होता है। मीन राशि के जातक थोड़े ओवर वेट हो जाते है। मीन राशि के जातक चौड़े मस्तक वाले होते है। मीन राशि वालो की आँखे बड़ी होती है और सुन्दर होती है। मीन राशि के व्यक्ति शांत स्वभाव के होते है। मीन राशि के जातक सच्च बोलने वाले होते है। मीन राशि वालो को धार्मिक यात्रा करना पसंद होता है। मीन राशि के जातक उदारवादी होते है और बड़े दिल वाले होते है। मीन राशि के जातक स्पष्टवक्ता होते है। मीन राशि के जातक मेहनती और निडर स्वभाव के होते है। मीन राशि के जातक बहुत समझदार होते है। मीन राशि के जातक थोड़े अस्थिर स्वभाव के होते है अपने निर्णय पर ज्यादा लम्बे समय तक टिक नहीं पाते है। मीन राशि के व्यक्ति बहुत सोच समझकर अपने कार्यो को करने वाले होते है। मीन राशि के जातक अच्छे सलाहकार होते है। इसलिए मीन राशि वालो से सलाह लेना अच्छा होता है। मीन राशि वाले लोग बहुत आशावादी होते है। मीन राशि के व्यक्ति आदर्शवादी और नैतिकतावादी होते है जिसके कारण इन लोगो को समाज में मान सम्मान प्राप्त होता है। मीन राशि के व्यक्ति लोगो के प्रति वफादार होते है। लोगो की मदद करने वाले होते है और दान करने की प्रवृति भी मीन राशि वालो में अधिक होती है।

मीन राशि के व्यक्ति का शिक्षा :

शिक्षा : मीन राशि के जातको की शिक्षा आर्ट्स और कॉमर्स से जुडी फील्ड में होती है। इसलिए मीन राशि वालो को आर्ट्स या कॉमर्स से जुडी फील्ड में हायर एजुकेशन प्राप्त करने से लाभ होता है।

मीन राशि के व्यक्ति का व्यापार :

व्यापार : अगर व्यापार की बात करे तो मीन राशि के जातको को निम्नलिखित व्यापार करने से लाभ होगा जैसे ट्यूशन, एजुकेशन से जुड़ा कोई भी कार्य, खाने पीने का कार्य, कपड़े का कार्य, धर्म से जुड़ा कोई भी कार्य, पुस्तक का कार्य, ज्वेल्लेरी का कार्य, पिली वस्तुओ का कार्य, पूजन सामग्री का कार्य, कर्मकांड, टीचिंग लाइन, ज्योतिष। इनमे से कोई भी बिज़नेस मीन राशि के लोग कर सकते है।

मीन राशि के व्यक्ति का शादी :

शादी : मीन राशि वालो के लाइफ पार्टनर सुन्दर होते है और इनके लाइफ पार्टनर भी बहुत धार्मिक होते है। इनके लाइफ पार्टनर को ज्यादा बाते करने की आदत होती है और इनके लाइफ पार्टनर को दूसरो को छोटी छोटी बातो पर सलाह देने की आदत होती है। मीन राशि के जातको को लाइफ पार्टनर थोड़े पतले शरीर के होते है। इनके लाइफ पार्टनर अच्छे शिक्षित और समझदार होते है। इनके लाइफ पार्टनर तेज दिमाग के होते है। इनके लाइफ पार्टनर को बिज़नेस में ज्यादा सफलता प्राप्त होती है।

मीन राशि के व्यक्ति का इष्ट देव :

इष्ट देव : मीन राशि के जातको के इष्ट देव शंकर भगवान होते है इसलिए इनको प्रतिदिन शंकर भगवान की पूजा करनी चाहिए। शंकर भगवान की पूजा करने से मीन राशि के जातको को बहुत लाभ प्राप्त होगा। शंकर भगवान की पूजा करने से मीन राशि के जातको को तुरंत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उनको पूजा का फल जल्दी मिलेगा। इसलिए मीन राशि के जातको के लिए प्रतिदिन शंकर भगवान की पूजा करना बहुत लाभदायक रहेगा।

मीन राशि के व्यक्ति का लकी रंग :

लकी रंग : मीन राशि के जातको के लिए लाल और पीला रंग काफी लकी होता है। इनको अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में लाल और पीले रंग का प्रयोग अधिक करना चाहिए। लाल और पीले रंग से सम्बंधित कपड़े पहनने से इनको बहुत लाभ होगा। इससे इनके भाग्य में वृद्धि होगी और लाइफ में तरक्की प्राप्त होगी।

मीन राशि के व्यक्ति का उपाय :

उपाय : मीन राशि वालो को पुखराज रत्न धारण करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है इसलिए मीन राशि वालो को पुखराज रत्न धारण करना चाहिए। प्रत्येक रविवार गुड़ का दान करे। प्रतिदिन शाम को सरसो के तेल का दीपक जलाकर उसके सामने नीले कपड़े के आसन पर बैठकर शनि के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रत्येक शनिवार शनि देव पर सरसो का तेल चढ़ाए। प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए। अच्छी मैरिड लाइफ के लिए और करियर के लिए प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः। ये सभी उपाय मीन राशि वालो को करने चाहिए।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.