सपने में बिल्ली रोती हुई देखना कैसा होता है? किस घटना का है यह संकेत!
अक्सर हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन और अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है, वही सपने में भी कई बार हमें ऐसी चीज दिखती हैं जो शगुन-अपशगुन होती हैं, ऐसे ही एक जानवर बिल्ली भी है जो लोगो को सपने में अक्सर नजर आती है स्वप्न शास्त्र में बिल्ली को सपने में देखना अशुभ बताया गया है,
जिसकी वजह से जीवन में कई तरह के अपशगुन होते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।
सपने में बिल्ली रोती हुई देखना!
सपने में रोती हुई बिल्ली देखना एक अशुभ संकेत माना गया है, यह सपना हमारे जीवन में कुछ गलत होने का अंदेशा देता है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक माना जाता है कि बिल्ली घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है, ऐसे में घर के किसी सदस्य के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है और आप या आपके घर का कोई सदस्य बड़ी परेशानी में उलझ सकता है।
सपने में बिल्ली का रास्ता काटना!
माना जाता है कि बिल्ली का रास्ता काटना शुभ नहीं होता है और इससे आपके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है, जब कभी अचानक बिल्ली हमारा रास्ता काट जाती है तो हम कुछ देर वहीं खड़े हो जाते हैं, वैसे ही हमारे सपने में भी है, जब हम कभी अपने सपने में बिल्ली को रास्ता काटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि भविष्य में हमारे साथ कोई बड़ी घटना घटने वाली है, साथ ही यह सपना धनहानि और गृहकलह का भी संकेत देता है।
सपने में बिल्ली का दूध पीना!
यदि आपके सपने में कोई बिल्ली अचानक आपके घर में रखा हुआ दूध पी जाती है तो यह एक अशुभ सपना है जो आपके धन का नुक्सान होने का संकेत होता है, ऐसे में अभी घर में चोरी हो सकती है या आपको अपने कारोबार में नुकसान हो सकता है, इस दौरान आपको अधिक चौकन्ना होने की जरूरत होगी।