कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

स्वभाव : कन्या राशि बुध की राशि होती है इसलिए कन्या राशि के स्वभाव बुध ग्रह होते है। कन्या राशि के जातको का स्वभाव अस्थिर होता है वो अपनी बात पर ज्यादा लम्बे समय तक टिकते नहीं है। कन्या राशि के जातक बहुत जल्दी किसी भी बात पर गुस्सा हो जाते है लेकिन बहुत जल्दी मान भी जाते है गुस्सा उनका जल्दी शांत भी हो जाता है। कन्या राशि के जातको की हाइट अच्छी होती है शरीर थोड़ा पतला होता है। कन्या राशि के जातको को ज्यादा बाते करने की आदत होगी और दूसरो को छोटी छोटी बातो पर सलाह देने की आदत होगी। कन्या राशि वालो को लेखन में ज्यादा रूचि होती है। कन्या राशि का जातक चंचल स्वभाव के होते है और अपनी आयु से कम लगते है। कन्या राशि के जातको के अंदर फुर्ती अधिक होती है। कन्या राशि वालो में धन संचय करने की अच्छी कला होती है। इनकी वाणी आकर्षक होती है। कन्या राशि के जातक अच्छी वाणी के स्वामी होते है। कन्या राशि के जातक बुद्धिमान होते है। कन्या राशि के जातक किसी काम को करने की ठान लेते है तो उस काम को करके ही रहते है। कन्या राशि के जातक परम्परावादी भी होते है। कन्या राशि के जातको को खाने का अधिक शोक होता है कन्या राशि के जातको को खेल कूद में भी अधिक रूचि होती है। कन्या राशि के जातक दिखने में बहुत आकर्षक होते है। कन्या राशि के जातक बहुत मेहनती और हिम्मत वाले भी होते है। कन्या राशि के जातक सफाई पसंद करने वाले होते है उनको घर और ऑफिस में हर वस्तु व्यवस्थित तरिके से रखने की आदत होती है। कन्या राशि के जातको को मैनेजमेंट बहुत अच्छा आता है। कन्या राशि के जातक दूसरो के साथ निष्पक्ष व्यवहार करते है। कन्या राशि

शिक्षा : कन्या राशि के जातको को आर्ट्स से जुडी शिक्षा प्राप्त करने से लाभ होता है इसलिए कन्या राशि वालो को अपनी उच्च शिक्षा आर्ट्स साइड से करनी चाहिए और कन्या राशि वाले लोग वकालत की शिक्षा भी ले सकते है इसमें इन लोगो को सफलता प्राप्त होती है।

व्यापार : अगर व्यापार की बात करे तो कन्या राशि के जातको को निम्नलिखित व्यापार करने से लाभ होगा जैसे कंसल्टेंसी, कूरियर, हरी चीज़ो से जुड़ा कार्य, टेलीफोन, टूरिज्म, तम्बाकू, पान मसाला, पुस्तक का कार्य, कपड़े का कार्य, चूड़ियों का बिज़नेस, केमिकल, मार्केटिंग.  इनमे से कोई भी बिज़नेस कन्या राशि के लोग कर सकते है।

शादी : कन्या राशि के जातक के लाइफ पार्टनर धार्मिक होते है इनके लाइफ पार्टनर का वजन थोड़ा ज्यादा हो सकता है। इनके लाइफ पार्टनर वफादार होते है और कर्तव्यनिष्ठ होते है। अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले होएत है इनके पार्टनर पुरे परिवार का ध्यान रखने वाले होते है।  इनके लाइफ पार्टनर बहुत हिम्मत वाले होते है। इनके लाइफ पार्टनर की हाइट सामान्य होती है। इनके लाइफ पार्टनर बहुत मेहनती होते है। इनके लाइफ पार्टनर बहुत ही पॉजिटिव नेचर के होते है। इनके लाइफ पार्टनर इमोशनल नेचर के होते है। इनके लाइफ पार्टनर बहुत केयरिंग होते है। इनके लाइफ पार्टनर इनके प्रति ईमानदार होते है और इनको अच्छी सलाह देने वाले होते है।

लकी रंग : कन्या राशि के जातको के लिए हरा और सफेद रंग लकी होते है इसलिए इनको अपनी लाइफ में हरे और सफेद रंग का प्रयोग अधिक करना चाहिए विशेषकर इनको सफेद और हरे रंग के वस्त्र अधिक पहने चाहिए। इससे इनको बहुत लाभ होगा। इससे इनके भाग्य में वृद्धि होगी।

इष्ट देव : इनके इष्ट देव शंकर भगवान होते है। इसलिए कन्या राशि के जातको को प्रतिदिन शंकर भगवान की पूजा करनी चाहिए। शंकर भगवान की पूजा करने से कन्या राशि के जातको को बहुत लाभ प्राप्त होगा। शंकर भगवान की पूजा करने से कन्या राशि के जातको को तुरंत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उनको पूजा का फल जल्दी मिलेगा। इसलिए कन्या राशि के जातको के लिए प्रतिदिन शंकर भगवान की पूजा करना बहुत लाभदायक रहेगा।

उपाय : कन्या राशि के जातको को प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करना चाहिए ॐ बुं बुधाय नमः। कन्या राशि के जातको के लिए बुध का रत्न पन्ना धारण करना बहुत लाभदायक रहेगा। पन्ना रत्न धारण करने से कन्या राशि वालो का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और करियर में भी तरक्की प्राप्त होती है। इसलिए इनको पन्ना रत्न धारण जरूर करना चाहिए। प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाए। प्रतिदिन शाम को चन्द्रमा के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ सोम सोमाय नमः। प्रत्येक रविवार गुड़ का दान करे। ये सभी उपाय इनको करने चाहिए।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.