मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

स्वभाव : मिथुन राशि के जातक स्वभाव में चंचल होते है और उनको ज्यादा बाते करने की आदत होती है। मिथुन राशि द्विस्वभाव राशि होती है इसलिए मिथुन राशि के जातक अपने फैसले पर लम्बे समय तक टिकते नहीं है वो अपने फैसले बदलते रहते है। मिथुन राशि के जातको को किताबे लिखने और पढ़ने का बहुत शोक होता है। मिथुन राशि के जातक मिलनसार होते है वो दूसरे लोगो से बहुत जल्दी घुल मिल जाते है। मिथुन राशि के जातक कल्पनाशील होते है। मिथुन राशि के जातक अपने रिलेशन के मामले में बहुत ही इमोशनल होते है। मिथुन राशि के जातको में भाषण देने की क्षमता अच्छी होती है। मिथुन राशि के जातको को यात्रा करना पसंद होता है उनको ट्रेवल का शोक होता है घूमना फिरना उनको ज्यादा पसंद होता है। मिथुन राशि की अच्छी बात यह होती है की ये लोग बहुत खुले विचारो के होते है और खुल कर अपने विचार प्रकट करते है इनमे बात चित करने की कला अच्छी होती है इसलिए ये लोग बहुत अच्छे वकील बन सकते है। मिथुन राशि के जातको की हाइट अच्छी होती है और शरीर का वजन भी अच्छा होता है। मिथुन राशि के जातको का रंग गेहुंआ होता है।

शिक्षा : मिथुन राशि के जातको को आर्ट्स से जुडी शिक्षा प्राप्त करने से लाभ होता है इसलिए मिथुन राशि वालो को अपनी उच्च शिक्षा आर्ट्स साइड से करनी चाहिए और मिथुन राशि वाले लोग वकालत की शिक्षा भी ले सकते है इसमें इन लोगो को सफलता प्राप्त होती है।

व्यापार : अगर व्यापार की बात करे तो मिथुन राशि के जातको को निम्नलिखित व्यापार करने से लाभ होगा जैसे ट्यूशन, एजुकेशन से जुड़ा कोई भी कार्य, खाने पीने का कार्य, कपड़े का कार्य, धर्म से जुड़ा कोई भी कार्य, पुस्तक का कार्य, ज्वेल्लेरी का कार्य, पिली वस्तुओ का कार्य, पूजन सामग्री का कार्य, कर्मकांड, टीचिंग लाइन, ज्योतिष। इनमे से कोई भी बिज़नेस मिथुन राशि के लोग कर सकते है।

शादी : मिथुन राशि के जातक के लाइफ पार्टनर धार्मिक होते है और गोरे रंग के होते है। इनके लाइफ पार्टनर शरीर में थोड़े मोटे हो सकते है। इनको बहुत समझदार और केयरिंग लाइफ पार्टनर प्राप्त होता है जो इनके परिवार का पूरा ध्यान रखता है। इनकी मैरिड लाइफ भी सामान्यतः अच्छी रहती है। इनके लाइफ पार्टनर को धर्म कर्म में ज्यादा रूचि होती है। इनके लाइफ पार्टनर इनके प्रति वफादार होते है। इन लाइफ पार्टनर दयालु प्रवृति के होते है।

लकी रंग : मिथुन राशि के जातको के लिए हरा और नीला ये दो रंग लकी होते है। इनको अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में इन दोनों रंगो का प्रयोग करना चाहिए। इन दोनों रंगो से सम्बंधित कपड़े पहनने से इनको बहुत लाभ होगा। इससे इनके भाग्य में वृद्धि होगी और लाइफ में तरक्की प्राप्त होगी।

इष्ट देव : मिथुन राशि के जातको की इष्ट देव माता लक्ष्मी होती है। इसलिए मिथुन राशि वालो को प्रतिदिन सुबह माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। माता लक्ष्मी की पूजा करने से इनको पूजा का तुरंत लाभ प्राप्त होगा। इसलिए मिथुन राशि के जातको के लिए प्रतिदिन माता लक्ष्मी की पूजा करना बहुत लाभदायक रहेगा।

उपाय : मिथुन राशि के जातक को पन्ना रत्न धारण करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है इसलिए मिथुन राशि के जातक को पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। प्रतिदिन सुबह पक्षियों को सतनाज खिलाने से जीवन में आने वाले कष्ट समाप्त होते है। प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। अच्छी मैरिड लाइफ के लिए प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। ये सभी उपाय96 मिथुन राशि वालो को करने चाहिए।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.