सपने में नाला देखना कैसा होता है जाने इसके भविष्य पर पड़ने वाले असर? 

 सपने में नाला देखना कैसा होता है, जाने इसके भविष्य पर पड़ने वाले असर? 

 

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक रात को सोने के बाद हमें इसलिए सपने आते हैं ताकि हमें पहले ही हमारे साथ भविष्य में होने वाली घटनाओं का पता चल सके, क्योंकि हर सपना का शुभ और अशुभ अर्थ होता है जो हमारे भविष्य से जुड़ा होता है। अगर आपको कभी सपने में नाला दिखाई दिया है और आपको उसका अर्थ नहीं बता तो आज आपको हमारी इस पोस्ट में इसका मतलब जानने को मिलेगा। 

 

सपने में नाला देखना कैसा होता है? 

 

सपने में नाला या कीचड़ देखना अच्छा नहीं माना जाता है, इस अपने घर तक कि आप पर विपत्ति आ सकती हैं और आपके नए दुश्मन बन सकते हैं, जो आपकी कामयाबी के रास्ते में नयी-नयी बाधाएं लेकर आएंगे। यह सपना आपके परिवार में नये विवाद खड़े कर सकता है और सुख शांति से चल रहे आपके जीवन को हिलाकर रख सकता है। 

 

सपने में नाला साफ करना! 

 

अगर आप सपने में किसी को या स्वयं को नाले से कीचड़ साफ करते हुए देखते हैं तो यह उज्जवल भविष्य के लिए काफी अच्छा संकेत माना जाता है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत होगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्धियां मिलेंगी। 

 

सपने में नाले में गिरना! 

 

अगर आप सपने में नाले या कीचड़ में गिरते हैं तो यह बहुत खराब सपना माना जाता है इस अपना आप पर निकट भविष्य में आने वाली नहीं परेशानियों की और इशारा करता है, ऐसे में आपके साथ लड़ाई झगड़े की स्थिति बन सकती है और परिवार का माहौल खराब हो सकता है। वहीं अगर आप रिलेशनशिप में है तो उसमें भी आपको धोखा मिल सकता है और आपकी लव लाइफ बिगड़ सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.