कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव

स्वभाव : कर्क राशि के जातक बहुत इमोशनल होते है। कर्क राशि के जातको के विचार में बहुत जल्दी जल्दी परिवर्तन होता है। कर्क राशि के जातक कोमल हृदय के होते है बहुत सेंसिटिव नेचर के होते है इनको बहुत जल्दी दुसरो की बातो का बुरा लग जाता है। इसलिए इनको बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है लेकिन गुस्सा जल्दी शांत भी हो जाता है। कर्क राशि के जातक दिखने में प्रायः सुन्दर होते है और आकर्षक होते है। कर्क राशि के जातको को यात्रा करने ज्यादा पसंद होता है उनको ट्रेवलिंग का शोक होता है। कर्क राशि के जातको का रंग गोरा होता है। कर्क राशि के जातको को संगीत में ज्यादा रूचि होती है म्यूजिक सुनना इनको ज्यादा पसंद होता है। कर्क राशि के जातको की कुंडली के अगर चन्द्रमा पाप ग्रहो से पीड़ित होता है तो जल्दी इनको मानसिक तनाव की समस्या हो जाती है। कर्क राशि के जातक मध्यम कद के होते है। कर्क राशि के जातक कल्पनाशील होते है। कर्क राशि के जातको को खाने पीने में बहुत रूचि होती है विशेषकर उनको तरल प्रदार्थ ज्यादा पसंद होते है। कर्क राशि के जातक बहुत सरल स्वभाव के होते है ये लोग दूसरो पर जल्दी भरोसा नहीं करते है क्योकि कर्क राशि के लोग ज्यादातर शक्की स्वभाव के होते है इसलिए ये लोग दूसरो पर जल्दी भरोसा नहीं करते है।

कर्क राशि के व्यक्ति का शिक्षा

शिक्षा : कर्क राशि के जातको की कुंडली में शिक्षा के मालिक मंगल होते है इसलिए इनको टेक्निकल, इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुडी शिक्षा प्राप्त करने लाइफ में तरक्की प्राप्त होने के योग बनते है इसलिए इनको सफलता प्राप्त करने के लिए टेक्निकल, इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुडी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।

कर्क राशि के व्यक्ति का व्यापार

व्यापार : कर्क राशि के जातको को मंगल ग्रह से जुड़े बिज़नेस करने से लाभ होगा जैसे प्रॉपर्टी, स्पोर्ट्स गुड्स, ठेकेदारी, सर्जरी का सामान, कंप्यूटर के पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मार्केटिंग, कमीशन, हार्डवेयर, होटल, रेस्टोरेंट, धातु का कार्य। इनमे से कोई भी बिज़नेस करने पर कर्क राशि वालो को तरक्की प्राप्त होने के योग बनते है।

कर्क राशि के व्यक्ति का शादी

शादी : कर्क राशि के जातको के लाइफ पार्टनर का रंग थोड़ा सावंला होता है इनके लाइफ पार्टनर की हाइट अच्छी होती है इनके लाइफ पार्टनर थोड़े पतले शरीर के होते है इनके लाइफ पार्टनर पुराने रूढ़िवादी विचारो वाले होते है। इनके लाइफ पार्टनर का स्वभाव थोड़ा जिद्दी होता है जिसके कारण मैरिड लाइफ में थोड़ी समस्या रहती है। पति पत्नी के बीच मतभेद की स्थिति रहती है। इनके लाइफ पार्टनर गंभीर प्रवृति के होते है। ज्यादा मिलनसार नहीं होते है कर्क राशि वालो के लाइफ पार्टनर को एकांत ज्यादा पसंद होता है वो इंट्रोवर्ट नेचर के होते है।

कर्क राशि के व्यक्ति का इष्ट देव

इष्ट देव : कर्क राशि के जातको के इष्ट देव हनुमान जी होते है इसलिए इनको प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। हनुमान जी की पूजा करने से कर्क राशि के जातको को बहुत लाभ प्राप्त होगा। हनुमान जी की पूजा करने से कर्क राशि के जातको को तुरंत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उनको पूजा का फल जल्दी मिलेगा। इसलिए कर्क राशि के जातको के लिए प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करना बहुत लाभदायक रहेगा।

कर्क राशि के व्यक्ति का लकी रंग

लकी रंग : कर्क राशि के जातको के लिए सफेद और पीला ये दो रंग लकी होते है। इनको अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में इन दोनों रंगो का प्रयोग करना चाहिए। इन दोनों रंगो से सम्बंधित कपड़े पहनने से इनको बहुत लाभ होगा। इससे इनके भाग्य में वृद्धि होगी और लाइफ में तरक्की प्राप्त होगी।

उपाय : कर्क राशि के जातको मोती रत्न धरना करने से लाभ प्राप्त होता है इसलिए इनको ज्योतिष की सलाह पर मोती धारण करना चाहिए। कर्क राशि के जातक अपने भाग्य में वृद्धि के लिए पुखराज रत्न भी धारण कर सकते है इसके साथ साथ प्रतिदिन सुबह बृहस्पति के मंत्र की एक माला का जाप करना भी इनके लिए लाभदायक रहेगा ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः। प्रत्येक बुधवार गाय को पालक या हरा चारा खिलाए। प्रतिदिन शाम को शनि के मंत्र की एक माला का जाप करे ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनेश्चराय नमः। प्रतिदिन सुबह सूर्य आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करे। ये सभी उपाय कर्क राशि वालो को करने चाहिए।

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.