पीड़ित बुध के प्रभाव और बुध को मजबूत करने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का बहुत महत्व है बुध ग्रह बहन, बुआ, मौसी, धन, वाणी, स्किन के कारक होते है। अगर कुंडली में बुध पीड़ित होता है तो जीवन में अनेक प्रकार की समस्याए उत्पन्न होती है। कुंडली में बुध के पीड़ित होने के कारण लाइफ में मानसिक शांति की कमी रहती है ऐसे व्यक्ति का मन बेचैन और परेशान रहता है। स्किन से जुडी समस्या रहती है ऐसा व्यक्ति अवसाद से ग्रसित रहता है। बहन, मौसी, बुआ से मतभेद रहते है और बहन का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहता है। बुध के पीड़ित होने पर धन हानि होती है धन का नुकसान होता है वाणी दोष होता है। बुध को मजबूत करने के उपाय।

कमजोर बुध के लक्षण

● अगर कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होता है तो स्किन से जुडी समस्या रहती है ऐसे व्यक्ति को चर्म रोग होता है। ऐसे व्यक्ति को कोई न कोई स्किन से जुडी समस्या होती रहती है।

● अगर कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होता है तो ऐसे व्यक्ति में वाणी दोष होता है उसको तुतलाने या हकलाने की आदत होती है। अतः कुंडली में बुध के पीड़ित होने पर वाणी दोष उत्पन्न होता है।

● अगर कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होता है तो धन का नुकसान होता है धन टिकता नहीं है धन की कमी रहती है धन संचय में कमी रहती है ऐसा व्यक्ति अपना बैंक बैलेंस नहीं बना पाता है।

● बुध ग्रह बहन, मौसी, बुआ के कारक भी होते है इसलिए यदि कुंडली में बुध पाप ग्रहो से पीड़ित होगा तो ऐसे व्यक्ति के बहन, मौसी और बुआ से अच्छे रिश्ते नहीं होते है उनके साथ मतभेद और झगड़े की स्थिति रहती है उनसे सपोर्ट प्राप्त नहीं होता है।

● बुध ग्रह हाथ, कंधे, और आंतो कारक होते है यदि कुंडली में बुध पाप ग्रहो से पीड़ित होगा तो ऐसे व्यक्ति के हाथ, कंधे में समस्या होगी। ऐसे व्यक्ति को आंतो से जुडी समस्या भी हो सकती है।

● बुध ग्रह कुंडली में शिक्षा के कारक भी होते है इसलिए यदि कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होगा तो ऐसे व्यक्ति की शिक्षा में भी रूकावट आती है। पढ़ाई रुक कर पूरी होती है।

● बुध ग्रह लर्निंग पावर और मेमोरी के कारक होते है यदि कुंडली में बुध ग्रह पीड़ित होता है तो व्यक्ति की मेमोरी कमजोर होती है लर्निंग पावर कमजोर होती है।

बुध को मजबूत करने उपाय | बुध ko majboot karne ke upay

● बुध को मजबूत करने के लिए किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर बुध का रत्न पन्ना धारण करना चाहिए। इससे बुध अपने शुभ फल प्रदान करता है और बुध के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● बुध को मजबूत करने के लिए चार मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। रुद्राक्ष धारण करने से भी बुध को बल प्राप्त होता है और कमजोर बुध के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● बुध को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह बुध के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ बुं बुधाय नमः। इस मंत्र के प्रभाव से बुध मजबूत होता है और बुध के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।

● बुध को मजबूत करने के लिए अपने पूजा स्थल में बुध यन्त्र भी स्थापित करना चाहिए। बुध यंत्र से भी बुध मजबूत होता है और बुध के शुभ फल प्राप्त होते है।

● बुध को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बुधवार के दिन मूंगा की दाल का सेवन करना चाहिए और बुधवार के दिन गणेश मंदिर में लड्डू दान करे। इससे बुध मजबूत होता है।

● बुध को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बुधवार को गणेश भगवान का व्रत करे और प्रतिदिन सुबह ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करे।

● बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े भी पहन सकते है इससे भी बुध के दुष्प्रभाव समाप्त होते है और बुध के शुभ फल प्राप्त होते है।

 

अपनी रिपोर्ट देखें

    अन्य राशियाँ

    कुम्भ राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मीन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    सिंह राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    तुला राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कन्या राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मेष राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    धनु राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    वृश्चिक राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    कर्क राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव, और उपाय

    मिथुन राशि के व्यक्ति का स्वभाव, शादी, शिक्षा, व्यापार, लकी रंग, इष्ट देव

    ओपल रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    नीलम रत्न किसे धारण करने चाहिए , इसके फायदें और धारण करने की विधि

    माणिक रत्न किसे धारण करना चाहिए , इसके फायदे और धारण करने की विधि

    गोमेद रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    लहसुनिया रत्न पहने के फायदे और धारण करने की विधि

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.