सपने में पानी देखना

सपना एक ऐसा शब्द है , जिसे हममें से सभी कभी न कभी जरूर देखते है । सपने पर किसी का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है । सपने कभी अचे होते है तो कभी बुरे । कई बार हम सपने देखते है और बहुत परेशान होते है , और यही सोचते रहते है की आखिर वप सपना आया क्यों । जबकि कई बार हम अच्छे सपने देखते है और जो कई दिनों तक अच्छा लगता है।

सपने में पानी देखना , यह सपना बहुत लोगो को आता है ।शास्त्रों के अनुसार सपने में पानी को देखना हमारे जीवन में होनेवाली अच्छी और बुरी चीजों को दर्शाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है की पानी को आपने किस रूप में देखा है अपने सपने में।

सपने में पानी देखने का राज

सपने में साफ पानी देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में साफ पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह इस चीज को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको अपने व्यापर , धन में वृद्धि होगी ।

सपने में बहता हुआ पानी देखना

सपने में बहता हुआ पानी देखना शुभ संकेत है। यह आपके जीवन में आनेवाली सफलता को दर्शाता है । आपके जीवा में सुख , समृद्धि आएगी और आप आगे बढ़ने में सफल होंगे।

सपने में अपने आप को तैरते देखना

सपने में अपने आप को तैरते देखने का यह दर्शाता है की आपको आने वाले समय में कष्ट दूर होगा।

सपने में बाढ़ का पानी देखना

अगर आपको सपने में बाढ़ का पानी दिखे तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है । हो सकता की आनेवाली निकट समय में परेशानियों को सामना करना पड़े। अगर आप अपने आप को बाढ़ के पानी से बचते दिखते है , यह एक अच्छा संकेत है। हो सकता है की आपके जीवन में आनेवाली और चल रही परेशानियों से छुटकारा मिले । इसके लिए बस आपको सकारात्मक काम करने की आवश्यकता है।

सपने में पानी में अपने आप को डूबते हुए देखना

अगर आप अपने आप को पानी में डूबते हुए देखते है तो यह एक नकरात्मक संकेत है। आपको आने वाले समय में सावधान होने की आवश्यकता है।

सपने में समुद्र की पानी देखना

अगर आप सपने में समुद्र की पानी देखते है तो यह एक संकेत है की, आपको अपनी गलतियां सुधारने की आवश्यकता है।

सपने में अपने आप को पानी में नहाते देखना

सपने में अपने आप को नहाते देखने का मतलब है आपके आयु , स्वास्थ में वृद्धि होगी। रोगी व्यक्ति सपने में अपने आप को पानी में नहाते देखे तोई या उसके लिए काफी अच्छा होता है।

Dreams

Leave a Reply

Your email address will not be published.