सपने में देवी देवता को देखना

सपने में भगवान जी लोग को देखना

रात के सोते समय हम सभी कई सारे सपने देखते हैं। हमारे जीवन में आने वाले हर एक सपने का कुछ न कुछ रहस्य होता है । हमारे आने वाले सपने में अगर देवी देवता आते है , तो इसका कुछ अंदेशा होता है।

अगर हमरे सपने में साक्षात् देवी देवता दिखते है , तो इसका हमारे या हमारे आने वाले जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा ये दर्शाता है । जब कभी भी हम सपना देखते है तो तोई इसके प्रति हमारी ईक्षा छिपी होती है। हमें आने वाले सपने कई प्रकार के होते है , जिसमे कुछ सपने निराधार होते है , जबकि कुछ सपनो का हमारे जीवन से कुछ न कुछ लगाव होता है।

प्राचीन शास्त्रों के अनुसार, कुछ सपनो को काफी महत्वपूर्ण माना गया है । अगर हमारे सपने में कोई भी देवी या देवता साक्षात् दिखते है, तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है । यदि हमारे सपने में अगर कोई भी देवी या देवता या मदिर या उनसे जुड़े कोई जानवर या पशु पक्षी या सांप दिखे तो इसे भी सुबह माना गया है।

कई बार तो हम मदिर में भी घूमते हुए सपने देखते है जो भी सुबह माना जाता है । तो आये हम जानते है, की अलग अलग देवी देवता को देखने का क्या मतलब होता है।

सपने में देवी या कुल देवता को देखना

अगर हमरे सपने में कुल देवी या कुल देवता दिखे तो , ये हमरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होती है। इसे हमारे जीवन में सुख और समृद्धि आने की संभावना होती है । शास्त्रों के अनुसार भगवान हमारे , बुजुर्गो की तरह होते है जो हमारे हर कदम पर साथ देते है , और जीवन में आने वाली सुख और दुःख के प्रति जगह करते है।

सपने में माता लक्ष्मी जी या विष्णु जी को देखना

अगर हमारे सपने में माता लक्ष्मी जी दिखती है तो इससे धनलाभ होने की संभावना होती है ।

अगर हमारे सपने में माता लक्ष्मी जी और विष्णु जी दोनों दिखे तो ये वैवाहिक जीवन से सम्बंधित किसी अच्छी घटना को प्रदर्शित करता है।

सपने में माँ दुर्गा जी को देखना

यदि हमारे सपने में माता के किसी भी रूपों का दर्शन हो तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है । माँ दुर्गा शक्ति का प्रारूप मानी जाती है । वैसे ही यदि हमारे सपने में माता जी का दर्शन होता है तो हमारे अंदर शक्ति का संचार होता है।

सपने में माँ सरस्वती जी को देखना

यदि सपने में माँ सरस्वती जी को दिखे तो इससे विद्या या नौकरी के योग्य बनते है।

और भी

सपने क्यों आते हैं और इसका क्या मतलब होता है ?

सपने में घर बनते देखना

सपने में बिल्ली नजर आना या देखना

सपने में उल्लू का नजर आना

सपने में पशु पक्षी को देखना

सपने में पानी देखना

सपने में साँप को देखना

सपने में खुद को घूमते देखना

सपने में देवी देवता को देखना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.