सपने में मल मूत्र देखना शुभ है या अशुभ

सपने में मल मूत्र देखना शुभ है या अशुभ? कितना आएगा आपके भविष्य में बदलाव!

सोने के बाद इंसान को तरह-तरह के सपने आते हैं, किसी को अपने सपने में भूत-प्रेत दिखाई देते हैं तो किसी को अपने सपने में कुछ ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो काफी विचलित कर देती है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों को तो अपने सपने में मल (Potty) मूत्र (Toilet) भी दिखाई देता है। सपने में मल, मूत्र दिखाई देना कई बार शुभ संकेत देता है तो कभी-कभी इसका संकेत अशुभ भी होता है। दोस्तों आइए आज आपको बताते हैं कि सपने में मल मूत्र देखने का क्या कारण होता है?

 सपने में मूत्र करते हुए देखना- जब आप खुद को सपने में मूत्र करते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्री के अनुसार जब आप खुद को सपने में मूत्र करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब आप एक इमानदार व्यक्ति हैं और आप दूसरों का बहुत सम्मान करते हैं। सपने में मूत्र आना आपकी ईमानदारी का सबूत है।

सपने में मल पर पैर रखना- जब आप खुद को सपने में मल पर पैर रखते हुए देखते हैं तो यह धन की प्राप्ति होने का शुभ संकेत माना जाता है। हालांकि यह देखने में गंदा क्यों ना लगता हो लेकिन यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होने वाली है और साथ ही आपके काम में आ रही बाधाएं भी कटने वाली हैं।

सपने में मल करते हुए देखना- जब आप अपने आप को सपने में मल करते हुए देखते हो तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है, वैसे तो इसे देखकर लोगों को घिन्न आने लगती है लेकिन स्वप्न ज्योतिष शास्त्र कहता है कि जब किसी महिला या पुरुष को उसके सपने में मल दिखाई देता है तो इसका मतलब उन्हें जल्द ही कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है, इतना ही नहीं सपने में मल देखना जीवन में चल रही परेशानियां से छुटकारा भी मिलने का संकेत माना जाता है।

बच्चे को सपने में मल करते हुए देखना- जब आप अपने सपने में किसी छोटे बच्चे को मल करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका रुका हुआ धन आपको जल्द ही प्राप्त होने वाला है, साथ ही आपके द्वारा किए गए कार्य का भी परिणाम आपको मिलने वाला है, यह आपके जीवन में आने वाली नई खुशियों का भी संकेत भी माना जाता है।

Dreams

Leave a Reply

Your email address will not be published.