सपने में लड़ाई देखना

सपने में लड़ाई देखना क्यों माना जाता है शुभ? सपने में लड़ाई करने का असल जिंदगी में कितना पड़ता है असर!

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सपने हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, वहीं सपने में देखी जाने वाली हर एक चीज आपको कहीं ना कहीं अलग-अलग रूप में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में लड़ाई देखने का क्या मतलब होता है?

बता दें कई बार लोगों को लड़ाई-झगड़े के सपने आते हैं जिन्हें देखकर वो काफी डर जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब उनके जीवन में कुछ गलत होने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं है सपने में लड़ाई होने का हकीकत में अर्थ एकदम अलग है। जी हां यदि आप अपने सपने में लड़ाई देखते हैं तो स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसका मतलब आपके जीवन से परेशानियों का दूर होना बताया जाता है।

सपने में लड़ाई देखना-

ज्योतिषशास्त्र कहता है कि सपने में लड़ाई झगड़े देखना धन प्राप्ति का संकेत है, जब आप सपने में किसी से युद्ध करता पाते हैं तो इसका मतलब आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ रहे हैं, इतना ही नहीं आपके ऊपर आने वाला संकट भी टल रहा है।

सपने में लड़ाई हारना-

यदि आप कोई ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप किसी के साथ लड़ाई कर रहे हैं और आप वह लड़ाई हार जाते हैं तो ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सपने में लड़ाई हारने का मतलब होता है कि जीवन में जो परेशानियां आपको परेशान कर रही हैं और जिन परेशानियों के कारण आप आर्थिक संकट में आ गए हो वह अब खत्म होने वाली हैं और जल्द ही आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

सपने में लड़ाई जीतना-

यदि आप सपने में किसी के साथ युद्ध करते हुए जीत जाते हैं तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है, क्योंकि सपने में लड़ाई जीतने का मतलब अपने भविष्य में आने वाली संकटों से युद्ध जीत लिया है और अब आपको जल्द ही कहीं ना कहीं से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलने वाली है।

सपने में घायल होना-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में किसी के साथ लड़ाई करते वक्त घायल हो जाते हैं तो ये सपना और भी अच्छा माना जाता है। ऐसा सपना देखने से आपको भविष्य में धन की प्राप्ति के साथ-साथ मान और सम्मान भी मिलने वाला है और आपके द्वारा किए गए गलत कामों का प्रायश्चित भी हो गया है, इतना ही नहीं बल्कि लड़ाई हारने का सपना आपके जीवन में सभी परेशानियों के अंत का सूचक माना जाता है।

सपनों में घरवालों के साथ लड़ना-

यदि आपको कोई ऐसा सपना आता है जिसमें आप अपने माता-पिता, भाई-बहन या परिवार के किसी अन्य शख्स के साथ लड़ाई कर रहे हैं तो इसका मतलब आपने कोई गलत काम किया है और आप उसे अपने परिवार वालो से छुपा रहे हैं, ऐसे नहीं आपका भाई नुकसान हो सकता है, इसलिए किसी भी प्रकार का कार्य करते वक्त सावधानी बरतें और गलत काम करने से बचें।

Dreams

Leave a Reply

Your email address will not be published.