प्रकृति एक ऐसी अद्भुत चीज है जो अपने आप में बेहद शक्तिशाली , शानदार, लाजवाब है । आज हम भारत के पांच अद्भुत, अविश्वसनीय, और खूबसूरत जगह के बारे में बात करेंगे। ये जगहें इतनी खूबशूरत है की आप भी यह जाने को कई बार सोचेंगे । ये जगह इतनी खूबशूरत है की दुनिया की हर व्यक्ति यह रहना और घूमना पसंद करेगा।
1. Agatti Island (अगाती लक्षद्वीप ) :
Agatti Island (अगाती लक्षद्वीप ) : इस द्वीप को लक्षद्वीप के प्रवेश द्वार भी जाना जाता है। यह जगह यह आने वाले के लिए बहुत ही खूबशूरत पर्यटन स्थल है। आपकी यात्रा अधूर रहा जाएगी अगर आप लक्षद्वीप आकर इस स्थान को घूमे नहीं। लाखों पर्यटक इस जगह घूमना जरूर पसंद करते है । यह आप लक्षद्वीप के किसी भी हिस्से से नांव की मदद से आ सकते है।
यह नौकाये ही यातायात का मुख्य साधन है। यह नौकाये ही यातायात का मुख्य साधन है। इसके अलावा अगाती ही पुरे लक्षद्वीप समूह में घरेलु हवाईअड्डा प्रदान करता है। अगाती से हम आराम से कोच्चि और बेंगलुरु जा सकते है। यहाँ का हवाईअड्डा बहुत ही काम जगह में बना हुआ है , जो पुरे देश में मशहूर में है। अगाती की सुंदरता देखने लायक होती है , एक बार यहां घूमने के बाद, यहां का दृश्य सालो साल याद रहता है । इसकी सुंदरता विदेशी पर्यटकों को भी काफी अच्छी लगती है। अगाती द्वीप में पानी के अंदर कई गतिविधियाँ होती है , जिसके कारण यहां आने वाले पर्यटक खेल के साथ और भी कई सारे लुफ्त उठाते है । यहां एक बार घूमने के बाद , विश्वास तक नहीं होता की दुनिया में घूमने की इतनी अच्छी जगह भी हो सकती है ।
2. (Rann of Kutch) कच्छ का रण
रंगो को सैलाब , कोशो तक चमचमाती सफ़ेद रेत, धसती उभरती गद्देदार धरती , उसपर खिला चाँद और हवाओं में गूजती मधुरधुन। ये नजारा कहता है मुझे देखो , मई अद्द्भुत हु , मैं कच्छ हूँ। मैं लाजवाब हूँ।
गुजरात प्रांत के कच्छ जिले में स्थित है ये रण । इस रण को सफ़ेद रेगिस्तान कहा जाता है। कच्छ का रण दुनिया में सबसे बड़ा रेगिस्तान है। यह पाकिस्तान एयर सिंधु नदी से जुड़ा हुआ है । यह 2300 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । यह इतना विशाल है की इसमें कई तरह के इकोसिस्टम देखने को मिलते है। साल के अलग अलग महीने में में अलग अलग वातावरण देखने को मिलते है। कच्छ का रण की सबसे बड़ी खासियत यह की सफ़ेद रेत है। जिसका यह रंग उसमे मौजूद नमक के कारण है । यह रण समुंद्र तल से 15 मीटर ऊचाई पर है , जिसके कारण बारिस के दिनों में इसमें पानी भर जाता है । वैसे तो यह कभी भी घूमने आ सकते है लेकिन ठंड के दिनों में घूमना यहाँ सबसे बेहतरीन माना जाता है ।
यह ठंड के दिनों में रण उत्सव मनाया जाता है। गुजरात के इस रण उत्सव का आनंद देश विदेश के पर्यटक उठाते है । ठंड में यहाँ मौसम काफी सूंदर होता है और यह की चांदनी रत तो पर्यटकों माँ मन मोह लेती है । जब चाँद की रौशनी रत में सतह पर पड़ती है , तो रात में भी अद्भुत नजारा होता है । सफ़ेद रेत, अविश्वसनीय सूर्योदय , शानदार सुर्यास्त और अद्भुत रात कच्छ के रण को भारत के सबसे सूंदर जगह में एक बनाती है।
3. केरल अनूपझीलें या केरल बैकवॉटर्स
भगवान का देश कहे जानेवाला दक्षिण में स्थित,केरल प्राकृतिक सौंदर्य अपने आप में एक मिसाल है । यह की हरियाली सबका मन मोह लेती है।
भारत में केरल राज्य में अरबसागर से कुछ ही दुरी पर स्थित है बैकवॉटर्स की झीलों की श्रृंखला। यहाँ पर प्राकृतिक और कृत्रिम झीलों द्वारा जुड़ी पांच प्राकृतिक झीलें है। जिनमे 38 नदियाँ पीछे की तरफ जल लाती है । इसी वजह से इसे बैकवॉटर्स कहते है। यहाँ पर नदियों के किनारे कई सारे छोटे बड़े गांव बसे हुए है । जहाँ से पर्यटक यहाँ के खुबशुरत झीलों का नजारा देखने आते है।
केरल के बैकवॉटर्स के इलाके दुनिया के कई लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। यहाँ की हरियाली को देखकर मन खुश हो जाता है। केरल के बैकवॉटर्स की सुंदरता में यहाँ की नदी , तालाब , और नारियल के बगीचे केरल की सुंदरता में हर चाँद लगा देते है। प्राकृति ने केरल को दिल खोल कर उपहार दिए है जो अद्भुत है। बैकवॉटर्स की खबसूरती दुनियाभर के पर्यटकों को यहाँ खींच लाती है।
4. चंद्रताल झील (हिमाचल प्रदेश )
लद्दाख़,चीन ,और तिब्बत की सीमाओं से सटी स्पीति घाटी (Spiti Valley), प्राकृति का एक अजूबा देंन है । इसी स्पीति घाटी में है चंद्रताल झील। हिमालय के स्पीति घाटी को बर्फीला रेगिस्तान कहा जाता है । यह अपने अप्रतीम सौंदर्य के लिए प्रशिद्ध है । चंद्रताल झील तीन तरफ से ऊँची ऊँची पर्वतीय शृँखलावो और नदी घाटियों से घिरी है।
नीले स्वक्ष जल वाले इस झील को , दुनिया का सबसे सूंदर झील कहा जाता है। इस झील का बदलता हुआ रंग विस्मयकारी है । इस झील के पानी का रंग सुबह से पहले भूरा पारदर्शी , सूर्योदय के बाद नारंगी , फिर नीला और अंत में शाम को गहरा नीला हो जाता है। इस झील का बदलता हुआ रंग इस झील को दुनिया में सबसे अद्भुत झील बनाता है। चंद्रताल झील हिमालय से लगभग 14100 फुट पर है। इस झील कआकर चन्द्रमा के तरह होने के कारण चंद्रताल झील पड़ा है। चंद्रताल झील trekking and कैंपिंग जैसे साहसी पर्यटकों के लिए काफी प्रशिद्ध है । चंद्रताल झील का व्यास लगभग 2.5 किलोमीटर है। इसके चारो तरफ विशाल मैदान है। जो की बसंत में कई सारे वनस्पति और फूलों से भर जाता है। इस झील में पानी के आने का कोई स्रोत नहीं है , जिसे अंदाजा लगाया जाता है की यहाँ की पानी धरती के नीचे से ही आती है।
5. कश्मीर घाटी ( जम्मू कश्मीर )
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर। यहाँ की ऊंची पहाड़िया , घाटियों के बिच में बहतीं झीले , झाड़ियों के बिच में जंगल और फूलों से घिरी पगडंडिया , ऐसे लगते है की यह एक सपने के जगह है । मनुष्य को मंत्रमुग्ध कर देने वाली यह एक बेहतरीन जगह है । इस जगह को देखने के बाद हर एक इंसान कुछ समय के लिए आपने आप को सभी दुःखो से मुक्त हो जाता है । यह की शीतल हवा , हरे भरे मैदान, और खुबसुरत पहाड़ियाँ प्रकीर्ति का एक अद्भुत ही नजारा है। इसी कारण कश्मीर हर किसी के दिल में बसता है और देश दुनिया के पर्यटक इसे धरती का स्वर्ग मानते है।
हर साल यह करोड़ो पर्यटक यह घूमने और छुटियाँ बिताने आते है । यहा पर ज्यादातर लोग नौकाओं का प्रयोग घूमने और काम काज के लिए करते है , जो काफी मनभावन होता है, और रोमांचक भी लगता है । जम्मू कश्मीर अपनी प्रकृति खूबसूरती के साथ साथ तूफानी करने वाले लोगो के लिए भी प्रसिद्ध है । यहा कई सारे पर्यटन स्थल है लेकिन इन सभी में गुलमर्ग (Gulmarg), पटनीटॉप (Patnitop), पहलगाम( Pahalgam), सोनमर्ग(Sonamarg) अपनी प्रकृति खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है ।
डल झील और नागिन झील यहाँ की प्रशिद्ध झीलें है। यह एक स्वर्ग के एहसास दिलाता है । जम्मू कश्मीर हर एक हिंदुस्तानी के साथ साथ दुनियाभर के करोड़ो पर्यटकों के दिल में बसता है । हिंदुस्तानी लोगो के साथ साथ दुनियाभर के लोग जम्मू कश्मीर को देखना चाहते है ।