होली में Youtuber भाभी होली गीत कैसे डाउनलोड करे

भोजपुरी होली गीत 2022 में रविन्द अकेला उर्फ़ कल्लू जी का पहला गाना  होली में Youtuber भाभी , जिसके गायक अरविन्द अकेला उर्फ़ कल्लू और अंतरा सिंह है , वो आदिशक्ति फिल्म्स पर रिलीज़ हो चूका है।  इस गाने को काफी प्यार और दुलार मिल रहा है।  यह गाना  रिलीज़ होते हुए ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। होली में Youtuber भाभी आज ही रिलीज़ होते ही मिलियन बार देखा जा चूका है।

इस गाने को लिखने वाले बॉस रामपुरी है , जो भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी गाने लिख चुके है और उनका लिखा हुआ गाना , दर्शको को काफी पसंद भी आता है।   बॉस रामपुरी और श्याम सूंदर जी  ने अपने दिए इंटरव्यू  में बताया की , यह गीत एक कॉमेडी के तहत बनाया गया। ये गाना इस साल का सबसे हिट गाना होगा और इस गाने को काफी प्यार और दुलार आगे भी मिलता रहेगा।  आदिशक्ति फिल्म्स के द्वारा 2022 में यह दूसरा होली गीत रिलीज़ हुआ जैसा हर साल से होते आ रहा है की आदिशक्ति फिल्म्स ही दूसरा होली गीत रिलीज़ करता है, जो लोगो को क़ाफीपसंद आता है।

इस गाने में अनिशा पांडेय और अरविन्द अकेला कल्लू की जोड़ी ने बहुत मेहनत किया है । और इस मेहनत का का ही देंन है की आज ये गाना यूट्यूब के टॉप ट्रेंड में चल रहा है। कालू जी ने बताया की ये गाना आयने वाले दिनों में एक रिकॉर्ड बनाएगा । उन्होंने ये भी बताया की मेरा जो भी गाना , आदिशक्ति फिल्म्स  से आता है , वो जरूर ही वायरल होता है । वो बताए है की इस गाने में बहुत ही कॉबिनेशन है।  जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है ।

इस गाने को डाउनलोड  करने के लिए आप यू टौबे पर जाये और , भतार जब बहरा जाएँगे गाने को सर्च करे और गाना को प्ले करे और आपको वव।   के पहल ss लगाना है । उसके बाद इंटर  करना है फिर आपको  वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

होली में Youtuber भाभी होली गीत कैसे डाउनलोड करे

https://ssyoutube.com/watch?v=_T1Z1BTENIs

 

 

गीत : होली में Youtuber भाभी
गायक : अरविन्द अकेला कालू और अंतरा सिंह
लेखक : बॉस रामपुरी
म्यूजिक: श्याम सुन्दर
एल्बम : होली में Youtuber भाभी
एक्ट्रेस : अनिशा पांडेय
वीडियो डायरेक्टर :सुशांत सिंह, कुमार चन्दन
एडिटर: सिद्धार्थ गोस्वामी
क्रिएटिव डायरेक्टर: पंकज सोनी
प्रोडक्शन हेड :तुषार सिंह
प्रोडक्शन मैनेजर : प्रीतम चौधरी
डिजिटल : विक्की यादव
प्रोडूसर : मनोज मिश्रा
कंपनी: आदिशक्ति फिल्म्स

Leave a Reply

Your email address will not be published.