सपना ! एक ऐसा शब्द है, जो हम सभी को अक्सर आता है। आज कल के समय में हम सभी को कोई न कोई सपना रात को सोते समय जरूर आता है । हर एक सपने का कुछ न कुछ मतलब होते है । जो मनुष्य के जीवन से जुड़ा होता है , इन सपने में कुछ सपने तो कुछअच्छे होते है तो कुछ ख़राब , कुछ हमारे आने समय के बारे में होते है तो कुछ जीवन में घटने वाली घटना से प्रेरित होता है।
वास्तव में सपना एक मन की ऐसी अवस्था होते हैं, जिसमें वास्तविकता का आभास होता है । अधिकांश सपने तब आते है जब हम न तो सो रहे होते, न तो जग रहे होते है । अक्सर जब भी हम कोई सपना देखते है , तो हम अपने से ही उस सपने का हल ढूढ़ने लग जाते है , और सोचने लगते है की ये सपना क्यों? आज हम आपको बताएँगे की आपके जीवन में आने वाले अच्छे या बुरे सपने के आने के क्या कारण हो सकता है।
हमारे जीवन में आ रहे सपने में के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे की :
- हमारी खान पान
- हमारे वातावरण
- ग्रह और राशियां
- हमारे सोच
- हमारी देवी देवताओं के प्रति आस्था
- हमारा एक दूसरे से लगाव
- हमारी इक्षा
वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार और जानकारों के अनुसार , ज्यादातर सपने हमारे प्रति दिन होने वाले कार्यो से जुड़े होते है । जो हमारी दबी हुई इक्षाओं के बारे में बताते है। क्यूंकि हमें ज्यादातर वही सपने आते जो , हमने अपने जागृत अवस्था में सोचे होते है ।
आज तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे हम ये पाटा कर सके की सपने आखिर क्यों आते है । लेकिन वैज्ञानिक अध्ययनों और ज्योतिष के अनुसार हर एक सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है।
हमारे प्रतिदिन आने वाले सपने में तोई कुछ सपने ऐसे होते है , जो हमें काफी खुशी देता है, और कुछ ख़राब होता है जो हम फिर से नहीं देखना चाहते है। कुछ सपने तो ऐसे होते है जो काफी डरावने होते है और कुछ हमें अपने जीवन में आने वाले सुख दुःख से प्रेरित होते है।
तो आइये जानते है , हमारे जीवन में आने वाले अलग अलग प्रकार के सपने और उनके क्या मायने हो सकते है |
सपने में बाढ़ या समुद्र का पानी देखना
सपने में भवन निर्माण देखना
खुद को दरिद्र रूप में देखना
सपने में फूल देखना
सपने में लाल कपड़ा देखना
सपने में मॉल मूत्र देखना
सपने में लड़ाई देखना
सपने में परीक्षा देते हुए देखना
सपने में पहाड़ देखना
सपने में मरे हुए लोग देखना
सपने में ढेर सारी भीड़ देखना
सपने में शादी में जाना
सपने में रोना
सपने में शारीरिक सम्बन्ध बनाना