होली के कबूतर होली गीत कैसे डाउनलोड करे

खेसारी लाल यादव का दूसरा होली गीत अन्नपूर्णा फिल्म्स से रिलीज़ हो चूका है । जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है ।

इस गाने को लिखने वाले अखिलेश कश्यप है , जो भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी गाने लिख चुके है और उनका लिखा हुआ गाना , दर्शको को काफी पसंद भी आता है।  होली के कबूतर, खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह के द्वारा गाया गया गाना आज लोगो को काफी पसंद आ रहा है । 30 जनवरी तक इस गाने को 30 लाख बार देखा जा चूका है।

गाने का लेखक अखिलेश कश्यप का कहना है की होली के कबूतर गाने को काफी ही प्यार दुलार मिल रहा है । उन्होंने दिल से दर्शको को दिल से धन्यवाद दिया । और बताया की ये गाना होली से पहले ही लोगो के अंदर होली का माहौल बना चूका है। यह गाना गली गली बज रहा है । उन्होंने आने वाले दिनों में भी कई गाने आने का संकेत दिया। पिछले दिन , खेसारी लाल यादव, अखिलेश कश्यप , विवेक सिंह ने गाने के प्यार को लेका केक काटा । केक काटने के बाद खेसारी लाल यादव ने बताया की ये अखिलेश कश्यप जी का कहर है की होली के कबूतर गाना आज ट्रेंड कर रहा है ।

होली के कबूतर गीत कैसे डाउनलोड करे

https://ssyoutube.com/watch?v=oGtEeIJl55Y

गीत : होली के कबूतर
गायक : खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह
लेखक : अखिलेश कश्यप
म्यूजिक: छोटू रावत
कंपोजर : शुभम तिवारी
वीडियो डायरेक्टर: आर्यन देव
एडिटर: मीत जी
डिजिटल :सुमन सौरभ
क्रिएटिव डायरेक्टर: पंकज सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.