भतार जब बहरा जाएँगे होली गीत कैसे डाउनलोड करे

भोजपुरी होली गीत 2022 का पहला गाना  भतार जब बहरा जाएँगे  , जिसके गायक खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह है , वो आदिशक्ति फिल्म्स पर रिलीज़ हो चूका है।  इस गाने को काफी प्यार और दुलार मिल रहा है।  यह गाना  रिलीज़ होते हुए ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। भतार जब बहरा जाएँगे रिलीज़ होने के 2 दिन में ही। 3 मिलियन बार देखा जा चूका है।

इस गाने को लिखने वाले विशाल भारती है , जो भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी गाने लिख चुके है और उनका लिखा हुआ गाना , दर्शको को काफी पसंद भी आता है।   विशाल भारती और रोशन जी  ने अपने दिए इंटरव्यू  में बताया की , यह गीत एक रणनीति के तहत बनाया गया। ये गाना इस साल का सबसे हिट गाना होगा और इस गाने को काफी प्यार और दुलार आगे भी मिलता रहेगा।  आदिशक्ति फिल्म्स के द्वारा 2022 में यह पहला होली गीत रिलीज़ हुआ जैसा हर साल से होते आ रहा है की आदिशक्ति फिल्म्स ही पहला होली गीत रिलीज़ करता है, जो लोगो को क़ाफीपसंद आता है।

इस गाने में अनिशा पांडेय और खेसारी लाल यादव  की जोड़ी ने बहुत मेहनत किया है । और इस मेहनत का का ही देंन है की आज ये गाना यूट्यूब के टॉप ट्रेंड में चल रहा है। रोशन जी ने बताया की ये गाना आयने वाले दिनों में एक रिकॉर्ड बनाएगा । उन्होंने ये भी बताया की खेसारी लाल यादव जी का जो भी गाना , आदिशक्ति फिल्म्स  से आता है , वो जरूर ही वायरल होता है । वो बताए है की इस गाने में बहुत ही कॉबिनेशन है।  जो लोगो को काफी पसंद आ रहा है ।

इस गाने को डाउनलोड  करने के लिए आप यूट्यूब पर जाये और , भतार जब बहरा जाएँगे गाने को सर्च करे और गाना को प्ले करे और आपको www के पहल ss लगाना है । उसके बाद इंटर  करना है फिर आपको  वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

भतार जब बहरा जाएँगे गीत कैसे डाउनलोड करे

https://sswww.youtube.com/watch?v=2wQlBFKC1Do

 

ये गाना और भी कई जगह उपलब्ध है, जहा से आप सुन सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है। ♪ Wynk –
♪ Gaana –
♪ JioSaavn –
♪ Hungama –
♪ Apple Music –
♪ Youtube Music –
♪ Amazon Music –
♪ Spotify –
♪ Resso –

गीत : भतार जब बहरा जाएँगे
गायक : खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह
लेखक : विशाल भारती
म्यूजिक: श्याम सुन्दर
एल्बम :भतार जब बहरा जाएँगे
एक्ट्रेस : अनिशा पांडेय
वीडियो डायरेक्टर :सुशांत सिंह, कुमार चन्दन
एडिटर: प्रशांत सिंह
क्रिएटिव डायरेक्टर: पंकज सोनी
प्रोडक्शन हेड :तुषार सिंह
प्रोडक्शन मैनेजर : प्रीतम चौधरी
डिजिटल : विक्की यादव
प्रोडूसर : मनोज मिश्रा
कंपनी: आदिशक्ति फिल्म्स

Leave a Reply

Your email address will not be published.