बेतिया । पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड के नेपाली टोला स्थित दिनांक 13 मार्च 2022, रविवार को प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दलित एकता सेवा संस्थान फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पठन-पाठन का सामग्री वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में शामिल संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार विद्यार्थी, के नेतृत्व में वितरण कार्यों का दिशा निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि बच्चों का भविष्य उनके पठन-पाठन से जुड़ा रहता है यदि अच्छी शिक्षा दीक्षा दी जाए तो बच्चे ही हमारे कल के भाग्य विधाता होते हैं इसीलिए शिक्षा का दान महादान होता है। वहीं सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नेहा कुमारी, राष्ट्रीय महासचिव उदय कुमार, प्रदेश सचिव डॉ विनोद कुमार शर्मा, बगहा प्रखंड अध्यक्ष सूरज कुमार भारती, प्रखंड अध्यक्ष लौरिया धर्मेश पासवान एवं प्रदेश के कार्यकर्ता धीरज कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्रियों में कॉपी, पेंसिल, स्केल, रबड़, व कटर, आदि वितरण की गई।
जोकि उक्त कार्य में शामिल सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारी गण की सहभागिता सराहनीय योग्य रही। वहीं इस वितरण कार्यक्रम में शिक्षक सहित छात्र- छात्रा व इनके अभिभावक गण तथा प्रखंड के ग्रामीण गण मौजूद रहे। वही इस बीच दलित एकता सेवा संस्थान फाउंडेशन के द्वारा विवाह परिजन दुखी उरांव की पुत्री मनोरमा कुमारी पति अशोक उरांव एवं मृतक गोविंद मुखिया के परिजन रंजू देवी, ग्राम सिगरी, पंचायत तौलाहा को दलित एकता सेवा संस्थान की तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान की गई मृतक के परिजन इस सेवा सहयोग राशि को प्राप्त कर सेवा संस्थान के कार्यों को सराहनीय बताया।