सपने में सांप दिखाई देना कैसा होता है! क्या है इसका अर्थ?
सपने आना एक सामान्य बात है लेकिन उनके पीछे भी एक मतलब छुपा होता है, हालांकि कई बार हम सुबह उठते ही सपने को भूल जाते हैं, लेकिन कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग में घर कर लेते हैं और उन्हें चाहकर भी भूल पाना मुश्किल हो जाता है, वहीं कई बार लोगों को सपने में सांप दिखाई देता है, ऐसे बहुत लोग सोते-सोते ही डर जाते हैं और इसे एक बुरा सपना समझते हैं।
हालांकि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक वास्तविकता में इसके अलग ही मतलब निकलते हैं, अगर आपको भी ऐसे सपने आते हैं और आप जानना चाहते हैं कि सपने में सांप दिखाई देना कैसा होता है? तो हमारी इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहिए आपको जवाब मिल जाएगा।
बहुत लोगों को बार-बार अपने सपने में सांप दिखाई देते हैं, ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक यदि किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होता है या राहु-केतु की दशा चल रही होती है तो ऐसे में सांप देखने के सपने आ सकते हैं। इसके निवारण के लिए ज्योतिष आचार्यों की मदद लेनी चाहिए। वही स्वप्न शास्त्र की इस बारे में अपनी अलग राय है।
सपने में काला सांप दिखाई देना- यदि आपको कभी अपने सपने में काला सांप दिखाई दे तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह सपना अच्छा माना जाता है और ऐसे सपने आने से धन की प्राप्ति हो सकती है, वही आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
सपने में सांप का काटना- सपने में सांप का काटना असुभ माना जाता है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपना आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत देता है, ऐसे सपना आने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आपको कोई बड़ी बीमारी घेर सकती है।