2024-05-20 06:38:03
सपने में शादी देखने | सपने में खुद की शादी देखना | सपने में बारात देखना

सपने में शादी देखने का क्या है मतलब

सपने में शादी देखने का क्या है मतलब? जान ले क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

सपना की दुनिया बहुत ही मायावी होती है, सोते समय किसी भी तरह के सपने आ सकते हैं, वही सुबह होते ही लोग सपने को भुला देते हैं, लेकिन स्वप्न शास्त्र में हर एक सपना का अहम् मतलब होता है, जो हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का भी संकेत देता है। कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपनों का हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर आप शादी में सपना का क्या मतलब होता है? जान ले तो आप हैरान रह जाएंगे। 

सपने में खुद की शादी देखना- यदि आप अपने सपने में खुद की ही शादी होते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपना भविष्य में आने वाली कठिन परिस्थितियों की ओर इशारा करता है, ऐसे में आपको सतर्क होने की आवश्यकता है। 

सपने में दोस्त की शादी देखना- अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी दोस्त, गरीबी या फिर रिश्तेदार की शादी होते देखा है तो ये उनके लिए शुभ समाचार नहीं है। ऐसे में आपके कामों में रुकावटें पैदा हो सकती हैं और आप चारों तरफ से मुसीबतों में घिर सकते हैं। ऐसे में आपको हर एक कदम फूक फूककर रखना होगा। 

सपने में बारात देखना- यदि आप कभी अपने सपने किसी की बारात देखें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक बहुत ही शुभ सपना है, ऐसे सपने आने का मतलब समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और जो लोग आपसे रूठे हुए हैं उनकी आपके साथ फिर से बातचीत होने वाली है और जल्द ही कोई करीबी आपसे मिलने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.