शादी का रिश्ता हमेशा से पवित्र माना गया है। यह एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसे वर वधु एक दूसरे के परिणय सूत्र में बांध जाते है। और एक दूसरे का जीवन भर सात देते है । कभी कभी ऐसा होता है की आपसी मनमुटाव के चलते शादी में खटाश आ जाती है। और रिश्ता कमजोर हो जाता है । शादी में किसी प्रकार का अड़चन न आये और शादी शुभ हो इसके लिए , हिन्दू धर्म में लोग कुंडलियां मिलाते है। लेकिन आजकल के नई पीढ़ी कुंडलियों के साथ साथ शादी के महीने को भी देखते है। लोगो के अनुसार महीने को भी अपने अपने अनुसार शुभ अशुभ माना गया है ।
आइये जानते है की किस महीने में शादी करने के क्या फायदे नुकसान है :
जनवरी: इस महीने में शादी करने वाले लोग कुम्भ राशि से प्रभावित होते है । इस महीने में शादी करने वाले लोगो का रिश्ता हमेसा गर्मजोशी से भरा होता है । इन लोगो के समय समय पर एक दूसरे को सरप्राइज देना अच्छा लगता है ।
फरवरी : इस महीने में शादी करने वाले लोग काफी भावुक किस्म के होते है। इस महीने में शादी मीन राशि से प्रभावित होते है ।
मार्च : इस महीने में शादी करने वाले लोग का रिश्ता खट्टी मीठी यादों से जुड़ा होता है । इस महीने में शादी मेष राशि से प्रभावित होते है ।
अप्रैल : इस महीने में शादी करना काफी शुभ माना जाता है । इस महीने में शादी वृषभ राशि से प्रभावित होते है । इस महीने में शादी करने वाले वर वधु में काफी प्यार बना रहता है।
मई : इस महीने में शादी मिथुन राशि से प्रभावित होते है । यह रिश्ता हमेशा अधर में लटका रहता है ।
जून : इस महीने में शादी कर्क राशि से प्रभावित होते है । इस महीने में भी शादी करना शुभ मन जाता है । इस महीने में शादी करने वाले वर वधु को एक दूसरे से प्यार और एक दूसरे के प्रति आदर हमेशा बना रहता है । ये लोग हमेशा एक दूसरे को समान देते है।
जुलाई : इस महीने में शादी सिंह राशि से प्रभावित होते है । इस महीने में शादी करने वाले वर वधु हमेशा अपने रिश्ते को सॅंजो कर रखते है ।
अगस्त : इस महीने में शादी कन्या राशि से प्रभावित होते है। इस महीने में शादी करने वाले लोगो में ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है।
सितम्बर : इस महीने में शादी तुला राशि से प्रभावित होते है। इस महीने में शादी करने वाले लोगो को अपने जीवन को बैलेंस करके चलना आता है । आपस में नोंक झोंक बानी रहती है।
अक्टूबर : इस महीने में शादी वृषभ राशि से प्रभावित होते है। इस महीने में शादी करने वाले लोगो अपने जीवन के हर पल को खुशी से जीते है। ये लोग अपने परिवार को साथ लेकर चलते है।
नवम्बर : इस महीने में शादी धनु राशि से प्रभावित होते है। इन लोगो को जीवन जीने का एक प्लान होता है । साथ ही जिंदगी को किस तरह से अच्छा बनाया जाये , ये लोग बखूबी जानते है।
दिसम्बर: इस महीने में शादी करने वाले लोगो , भविष्य की चिंता करके वर्तमान को ख़राब कर लेते है I
2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि
जनवरी 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | जनवरी 16, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 08:01 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 17 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद, रेवती तिथि:षष्ठी, सप्तमी. …………. जनवरी 17, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 07:15 ए एम से 09:50 पी एम नक्षत्र:.रेवती तिथि:….सप्तमी …………. जनवरी 20, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 03:09 ए एम से 07:14 ए एम, जनवरी 21 नक्षत्र:रोहिणी तिथि:एकादशी …………. जनवरी 21, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 07:26 पी एम से 07:14 ए एम, जनवरी 22 नक्षत्र:रोहिणी, मॄगशिरा तिथि:द्वादशी …………. जनवरी 27, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 07:44 पी एम से 07:12 ए एम, जनवरी 28 नक्षत्र: मघा तिथि: द्वितीया, तृतीया …………. जनवरी 28, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 07:12 ए एम से 03:53 पी एम नक्षत्र:मघा तिथि:तृतीया …………. जनवरी 30, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 10:43 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31 नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी, हस्त तिथि:पञ्चमी …………. जनवरी 31, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:07:10 ए एम से 01:08 ए एम, फरवरी 01 नक्षत्र:हस्त तिथि:पञ्चमी, षष्ठी |
फरवरी 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | फरवरी 4, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 07:21 ए एम से 05:44 ए एम, फरवरी 05 नक्षत्र:अनुराधा तिथि:नवमी, दशमी फरवरी 6, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:01:18 पी एम से 06:27 ए एम, फरवरी 07 नक्षत्र:मूल तिथि:एकादशी, द्वादशी फरवरी 12, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:02:56 पी एम से 07:02 ए एम, फरवरी 13 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद तिथि:तृतीया, चतुर्थी फरवरी 13, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 02:41 पी एम से 05:11 ए एम, फरवरी 14 नक्षत्र:रेवती तिथि:पञ्चमी फरवरी 18, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:12:39 पी एम से 06:57 ए एम, फरवरी 19 नक्षत्र:मॄगशिरा तिथि:दशमी फरवरी 24, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:01:35 पी एम से 10:20 पी एम नक्षत्र:मघा तिथि:पूर्णिमा, प्रतिपदा फरवरी 25, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:01:24 ए एम से 06:50 ए एम, फरवरी 26 नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:द्वितीया फरवरी 26, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:50 ए एम से 03:27 पी एम नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:द्वितीया फरवरी 29, 2024, बृहस्पतिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:10:22 ए एम से 06:46 ए एम, मार्च 01 नक्षत्र:स्वाती तिथि:पञ्चमी |
मार्च 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | मार्च 1, 2024, शुक्रवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 06:46 ए एम से 12:48 पी एम नक्षत्र:स्वाती तिथि:षष्ठी मार्च 2, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:08:24 पी एम से 06:44 ए एम, मार्च 03 नक्षत्र:अनुराधा तिथि:सप्तमी मार्च 3, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:44 ए एम से 03:55 पी एम नक्षत्र:अनुराधा तिथि:सप्तमी, अष्टमी मार्च 4, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 10:16 पी एम से 06:42 ए एम, मार्च 05 नक्षत्र:मूल तिथि:नवमी मार्च 5, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 06:42 ए एम से 02:09 पी एम नक्षत्र:मूल तिथि:नवमी, दशमी मार्च 6, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:02:52 पी एम से 06:40 ए एम, मार्च 07 नक्षत्र:उत्तराषाढा तिथि:एकादशी, द्वादशी मार्च 10, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:01:55 ए एम से 06:35 ए एम, मार्च 11 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद तिथि:प्रतिपदा मार्च 11, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:35 ए एम से 06:34 ए एम, मार्च 12 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद, रेवती तिथि:प्रतिपदा, द्वितीया मार्च 12, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:34 ए एम से 03:08 पी एम नक्षत्र:रेवती तिथि:तृतीया |
अप्रैल 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | अप्रैल 18, 2024, बृहस्पतिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:12:44 ए एम से 05:51 ए एम, अप्रैल 19 नक्षत्र:मघा तिथि:एकादशी अप्रैल 20, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:02:04 पी एम से 02:48 ए एम, अप्रैल 21 नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:द्वादशी, त्रयोदशी अप्रैल 22, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:48 ए एम से 08:00 पी एम नक्षत्र:हस्त तिथि:चतुर्दशी अप्रैल 23, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 10:32 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 24 नक्षत्र:स्वाती तिथि:पूर्णिमा अप्रैल 24, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:46 ए एम से 12:41 ए एम, अप्रैल 25 नक्षत्र:स्वाती तिथि:प्रतिपदा |
मई 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। |
जून 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | जून 28, 2024, शुक्रवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:10:10 ए एम से 05:26 ए एम, जून 29 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद तिथि:सप्तमी, अष्टमी जून 29, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:26 ए एम से 06:54 पी एम नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद, रेवती तिथि:अष्टमी, नवमी |
जुलाई 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | जुलाई 9, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:02:28 पी एम से 06:56 पी एम नक्षत्र:मघा तिथि:चतुर्थी जुलाई 11, 2024, बृहस्पतिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:01:04 पी एम से 04:09 ए एम, जुलाई 12 नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:षष्ठी जुलाई 13, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:32 ए एम से 03:05 पी एम नक्षत्र:हस्त तिथि:सप्तमी जुलाई 14, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:10:06 पी एम से 05:33 ए एम, जुलाई 15 नक्षत्र:स्वाती तिथि:नवमी जुलाई 15, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:33 ए एम से 12:30 ए एम, जुलाई 16 नक्षत्र:स्वाती तिथि:नवमी, दशमी |
अगस्त 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। |
सितम्बर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। |
अक्टूबर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है। |
नवम्बर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | नवम्बर 12, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 04:04 पी एम से 05:40 ए एम, नवम्बर 13 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद तिथि:द्वादशी नवम्बर 13, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 06:42 ए एम से 09:48 पी एम नक्षत्र:रेवती तिथि:द्वादशी, त्रयोदशी नवम्बर 16, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त: 11:48 पी एम से 06:45 ए एम, नवम्बर 17 नक्षत्र:रोहिणी तिथि:द्वितीया नवम्बर 17, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:45 ए एम से 06:46 ए एम, नवम्बर 18 नक्षत्र:रोहिणी, मॄगशिरा तिथि:द्वितीया, तृतीया नवम्बर 24, 2024, रविवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:10:16 पी एम से 06:52 ए एम, नवम्बर 25 नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:दशमी नवम्बर 25, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:52 ए एम से 11:39 ए एम नक्षत्र:उत्तराफाल्गुनी तिथि:दशमी मुहूर्त:01:01 ए एम से 06:53 ए एम, नवम्बर 26 नक्षत्र:हस्त तिथि:एकादशी नवम्बर 26, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:06:53 ए एम से 04:35 ए एम, नवम्बर 27 नक्षत्र:हस्त तिथि:एकादशी नवम्बर 28, 2024, बृहस्पतिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:07:36 ए एम से 06:55 ए एम, नवम्बर 29 नक्षत्र:स्वाती तिथि:त्रयोदशी |
दिसम्बर 2024 में शुभ विवाह मुहूर्त,नक्षत्र और तिथि | दिसम्बर 4, 2024, बुधवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:05:15 पी एम से 01:02 ए एम, दिसम्बर 05 नक्षत्र:उत्तराषाढा तिथि:चतुर्थी दिसम्बर 5, 2024, बृहस्पतिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:12:49 पी एम से 05:26 पी एम नक्षत्र:उत्तराषाढा तिथि:पञ्चमी दिसम्बर 9, 2024, सोमवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:02:56 पी एम से 01:06 ए एम, दिसम्बर 10 नक्षत्र:उत्तर भाद्रपद तिथि:नवमी दिसम्बर 10, 2024, मंगलवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:10:03 पी एम से 06:13 ए एम, दिसम्बर 11 नक्षत्र:रेवती तिथि:दशमी, एकादशी दिसम्बर 14, 2024, शनिवार शुभ विवाह मुहूर्त मुहूर्त:07:06 ए एम से 04:58 पी एम नक्षत्र:रोहिणी तिथि:चतुर्दशी |
शादी विवाह में शुभ मुहूर्त का महत्व
शास्त्रों के अनुसार , शादी के दिन वर वधु के फेरे का समय शुभ मुहूर्त में होना जरुरी है। क्यूंकि विवाह तय करते समय ग्रहो और नक्षत्रो का विशेष ख्याल रखा जाता है । यदि किसी कारण वश शादी विवाह शुभ मुहूर्त में नहीं होता है , तो इसे अशुभ माना जाता है ।
2024 हिन्दु शादी विवाह के दिन एवं शुभ मुहूर्त
साल 2024 की शुरुआत में ही शादी के कई सारे अच्छे दिन जनवरी में ही उपलब्ध है । इस साल जनवरी में शादी के कुल 8 शुभ मुहूर्त दिनांक 16,17,20,21,27,28,30,31 को है।
साल 2024 की शुरुआत के दूसरे महीने में शादी के कई सारे अच्छे दिन फरवरी में भी है । इस साल फरवरी में शादी के कुल 10 शुभ मुहूर्त दिनांक 4,6,8,12,13,18,24,25,26,29 को है।
साल की शुरुआत के तीसरे महीने में शादी के चारअच्छे दिन मार्च में भी उपलब्ध है । इस साल मार्च में शादी के कुल 9 शुभ मुहूर्त दिनांक 1,2,3,4,5,6,10,11,12, को है।
साल की शुरुआत के चौथे महीने अप्रैल में शादी के पांच अच्छे दिन उपलब्ध है । इस साल अप्रैल में शादी के कुल 5 शुभ मुहूर्त दिनांक 18,20,22,23,24 को है।
इस साल मई महीने में शादी के कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है।
साल 2024 के जून महीने में शादी के 2 अच्छे दिन है । इस साल जून में शादी के कुल 2 शुभ मुहूर्त दिनांक 28,29 को है।
साल 2024 के जुलाई महीने में शादी के पांच अच्छे दिन उपलब्ध है । इस साल जुलाई में शादी के कुल 5 शुभ मुहूर्त दिनांक 9,11,13,14,15, को है।
इस साल 2024, अगस्त , सितम्बर, अक्टूबर में शादी के कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है।
साल 2024 की नवम्बर महीने में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं। जो दिनांक 12,13,16,17,24,25 ,26, 28 को है।
साल 2024 की अंतिम महीने दिसम्बर में विवाह के लिए 5 शुभ दिन उपलब्ध हैं। जो दिनांक 4,5,9,10 को है।