वेलेंटाइन दिवस पर भारत में घूमने की खूबसूरत जगह

वेलेंटाइन दिवस (valentine day) क्यों मनाया जाता है

वैलेंटाइन दिवस को जिसे संत वैलेंटाइन दिवस भी कहते है, यह हर साल 14 फ़रवरी को मनाया जाता है । वैलेंटाइन दिवस, को संत वैलेंटाइन के यादगार में ही मनाया जाता है। संत वैलेंटाइन एक साधारण पादरी थे, इतिहास के एक दिन ऐसा हुआ जिसके चलते , संत संत वैलेंटाइन आज भी लोगो के दिल में जिंदा है।

वेलेंटाइन दिवस (valentine day) मनाने का कारण

दरअसल रोम की तीसरी सदी में एक राजा थे जिनका नाम क्लॉडियस (CLAUDIUSH) था। उनका मानना था के शादी के बाद पुरुष की शक्ति और बुद्धि दोनों ख़त्म हो जाती है । जिसके चलते वो अपने पुरे राज्य में सैनिक और आधिकारिक को शादी न करने का फरमान जारी करवा दिया । लेकिन संत वैलेंटाइन को क्लॉडियस के ये बात पसंद नहीं आया और उन्होंने ने लोगो को शादी करने के लिए जागरूक कर दिया और कई सैनिकोऔर आधिकारिको की शादी भी करवाई। यह बात जब क्लॉडियस को पत्ता चला तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को बंधक बना दिया और जेल में बंद कर दिया ।

कहाँ जाता है की जिस कोठरी में संत वैलेंटाइन बंद थे , उसमे वह के जेलर ने संत वैलेंटाइन को अपने अंधी बेटी के बारे में बताया और संत वैलेंटाइन को अपनी बेटी को ठीक होने के लिए भगवान को प्रार्थना करने को आग्रह किया। संत वैलेंटाइन ने जेलर की बात मानकर भगवान से प्रार्थना किया , और जेलर के बेटी के दिखाए देने लगा । जब जेलर की बेटी को दिखने लगा , तो वो लड़की संत वैलेंटाइन से मिलने पहुंची , झा एक ही मुलकात में उस लड़की को संत वैलेंटाइन से प्यार हो गया । और दोनों ने शादी करने का के लिए राजी हुए। जब ये बात क्लॉडियस को पता , चला तो उसने संत वैलेंटाइन को विवाह के लिए विरोध करने को कहा । लेकिन संत वैलेंटाइन ने इससे साफ मन कर दिया , जिसके चलते राजा क्लॉडियस ने संत वैलेंटाइन को फांसी की सजा सुना दी। इसके चरण बाद संत वैलेंटाइन ने अपनी प्रेमिका को एक पत्र लिखा और उसके नीचे लिखा वैलेंटाइन के तरफ (From Valentine) सेराजा ने संत वैलेंटाइन को 14 फ़रवरी 269 में संत वैलेंटाइन को फांसी दे दी । और तभी से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फ़रवरी वैलेंटाइन दिवस के रूप में मनाये जाने लगा।

वेलेंटाइन दिवस के अलावा फ़रवरी में मनाया जाने वाला मह्त्वपूर्ण दिवस

7 फ़रवरी- गुलाब दिवस
8 फ़रवरी- प्रपोज दिवस
9 फ़रवरी-चॉकलेट दिवस
10 फ़रवरी- टैडी दिवस
11 फ़रवरी- प्रॉमिस दिवस
12 फ़रवरी- हग दिवस
13 फ़रवरी- किश दिवस
14 फ़रवरी- लेंटाइन दिवस

वेलेंटाइन दिवस पर भारत में घूमने की 5 खूबसूरत जगह

1. जयपुर राजस्थान

राजस्थान , भारत का सबसे बड़ा राज्य है। जिसे राजाओ की भूमि खा जाता है। यह राज्य बहुत ही खुबशुरत और दर्शनीय है। इस राज्य की राजधनी है जयपुर , जिसे गुलाबी शहर कहा जाता है।

जयपुर को गुलाबी शहर क्यों कहाँ जाता है

जयपुर शहर अपने किलों , महलों , हवेलियों के लिए प्रशिद्ध है। यह ज्यादातर इमारतों के निर्माण के लिए गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है। 1876 में इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ और क्राउन प्रिन्स अल्बर्ट जयपुर आनेवाले थे । उस समय जयपुर के राजा थे मान
सिंह जो मेहमानी करने वाले थे । उन्होंने ने इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ और क्राउन प्रिन्स अल्बर्ट के स्वागत के लिए पुरे जयपुर को दुल्हन के तरह सजाया था । सड़को के किनारे किनारे फूल पत्तिया लगाई जा रही थी । तभी राजा मान सिंह ने सोचा क्यों न शहर को एक रंग में रंग दिया जाए। फिर उन्होंने पुरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया । जो बाद में चलकर गुलाबी शहर कहलाने लगा। जयपुर अपने सुंदरता से देशी विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद आता है। जयपुर चारो तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। साल के 365 दिन यह पर्यटक आते रहते है । मानसून के दिनों में घूमना यह काफी अच्छा लगता है । जयपुर में घूमने के लिए काफी सूंदर सूंदर जगहें है।

जयपुर राजस्थान के घूमने की 10 खूबसूरत जगह

बिरला मंदिर
जलमहल
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
नाहरगढ़ किला
जयगढ़ किला
चाँद बओरी
अम्बर किला
सिटी पैलेस
जंतर मंतर
हवामहल

2. ऋषिकेश उत्तराखंड

ऋषिकेश जिसे ऋषियो का धाम कहा जाता है। ऋषिकेश भारत के उत्तराखण्ड राज्य में पड़ता है। इसे योग कैपिटल ऑफ़ वर्ल्ड माना गया है । यह जगह हिन्दू धर्म का एक पवित्र स्थल है । आस्था है की भगवन राम ने रावण का वध करने के बाद यही तपस्या किये थे । इस चीज का साक्षी प्राचीन रघुनाथ मंदिर। यह जगह परिवार और अपनी प्रेमिका के साथ घूमने का बहुत ही खबसूरत जगह है ।

हरिद्वार या ऋषिकेश कैसे पहुचें

अगर आप हरिद्वार या ऋषिकेश घूमने जाना चाहते है, तो यह भारत के हर कोने से आने की सुविधा है। दिल्ली से हरिद्वार की दुरी लगभग 230 किलोमीटर जबकि दिल्ली से ऋषिकेश लगभग 460 किलोमीटर है।ऋषिकेश , चंडीगढ़ से 216 किलोमीटर , जबकि आगरा से 418 किलोमीटर है। ऋषिकेश भी एक रेलवे स्टेशन है , लेकिंग यहाँ पर कुछ ही ट्रेन रूकती है । अगर आप ट्रैन से आने के सोच रहे है तो हरिद्वार के लिए आसानी से ट्रैन टिकट्स मिल जायेगा और यहाँ बहुत से ट्रेन रूकती है , तो आप कही से यह ट्रेन के माध्यम से आ सकते है। किसी कारणवश अगर आपको डायरेक्ट हरिद्वार या ऋषिकेश का ट्रेन नहीं मिलता है तोआप दिल्ली आकर वह से आराम से आ सकते है । दिल्ली से ट्रेन से यहाँ आने में 3-4 घंटे लगते है। देश के कई राज्यों से यहाँ डायरेक्ट बसें भी चलती है, जिससे आराम से यहाँ आ सकते है । ऋषिकेश के नियर एयरपोर्ट Jolly Grant एयरपोर्ट है।

ऋषिकेश में घूमने के कई सारे प्रमुख स्थान है, जहाँ पर परिवार और अपनी प्रेमिका के साथ , 2-3 दिन हम आराम से घूम सकते है । यहाँ के प्रमुख स्थान और एक्टिविटी :

लक्ष्मण झूला
त्रिवेणी घाट
राम झूला
परमार्थ निकेतन भगवान शिव की मंदिर
नीलकंठ महादेव मंदिर
नीलगढ़ वाटरफॉल्स
बीटल्स आश्रम, ऋषिकेश
त्रिम्बकेश्वर मंदिर ऋषिकेश
भरत मंदिर ऋषिकेश
ऋषि कुंड
चोटीवाला रेस्टोरेन्ट

ऋषिकेश एक्टिविटी

कैंपिंग एवं ट्रेकिंग एवं वाटर राफ्टिंग
बोनफायर एक्टिविटी
बंजी जम्पिंग
एयर सफारी
G-FORCE
ZIP LINE

3.आगरा

आगरा , जो एक ऐसा जगह है जहाँ पर हम किसी भी महीने में जा सकते है । आगरा में हम अगर ठंडे मौसम में जाये आनंद ही कुछ और है। आगरा हम ट्रैन और फ्लाइट दोनों से आ सकते है साथ ही साथ आप अपने कार से भी आ सकते है । आगरा दिल्ली से 235 किलोमीटर और लखनऊ 340 kilometer है । यह अगर आप ट्रेन से आना आना है तो आप आगरा केंट या आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन आ सकते है । अगर आपको आगरा के लिए डायरेक्ट ट्रैन नहीं मिलती है तो आप दिल्ली आकर यहाँ 3-4 घंटे में आराम से आ सकते है। अगर आप फ्लाइट से आना है तो आगरा एयरपोर्ट आपको आना होगा।

आगरा में घूमने की सबसे अच्छी जगह

ताजमहल
आगरा का किला
एतमादुद दौला का मकबरा, आगरा
जमा मस्जिद आगरा
फतेहपुर सीकरी
Tomb of Akbar the Great (टॉम्ब ऑफ़ अकबर थे ग्रेट)
Mehtab Bagh (महताब बाग)
Soor Sarovar Bird Sanctuary (सुर सरोवर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी)
Sheroes Hangout (शीरोज़ हैंगआउट).
Tomb of Mariam-UZ-Zamani (टॉम्ब ऑफ मरियम-उज-ज़मानी)

4. शिलांग, मेघालय

शिलांग, मेघालय मे स्थित है। यहाँ किसी भी महीने में घूमने जाया जा सकता है । शिलांग पहुँचने के लिए कई सरे माध्यम है। यह आप बस , ट्रेन, कार , और फ्लाइट से आ सकते है । यहाँ पर ट्रेन से आने के लिए सबसे पहले आपको गुवाहाटी आना पड़ेगा । यहाँ आने के बाद आप शेयरिंग कार या जीप शिलांग पहुँच सकते है। शिलांग के नजदीक एयरपोर्ट उमरोई है। शिलांग की ट्रिप आप बस से शेयरिंग में या स्वयं कर सकते है।

शिलांग, मेघालय में घूमने की सबसे अच्छी जगह

शिलांग
चेरापूंजी
डॉकी
तुरा
जोवाई
एलिफेंट फॉल
बलफकरम राष्ट्रीय उद्यान
wards झील
हाथी झरना
लेटलम घाटी

5. गोवा

गोवा, एक ऐसा टूरिस्ट पैलेस है , जिसका नाम सुनते ही घूमने की मंसा मन में आने लगता है । गोवा, दो हिस्सों में बटा हुआ है जिसमे एक है उत्तरी गोवा, जबकि दूसरा है दक्षिण गोवा। अगर आपको एन्जॉय करना तो उत्तरी गोवा घूमने के लिए बेस्ट जगह होगा , जबकि अगर आप शांत महल में रहना चाहते है तो दक्षिण गोवा अच्छी जगह है। अगर आपके पास 4-5 दिन का ट्रिप हो तो आप दोनों जगह आराम से घूम सकते है।

नवम्बर, दिसम्बर,जनवरी यहाँ घूमने का अच्छा समय है। मई , जून में गर्मी काफी गर्मी रहता है। फरवरी, मार्च , सितम्बर, अक्टूबर कुछ लोगो को काफी पसंद आता है । यह अगर फ्लाइट से आना है तो आपको वास्कोडिगामा एयरपोर्ट आना होगा। वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन भी है। मडगाव रेलवे स्टेशन यहाँ आने का अच्छा विकल्प है।

गोवा में घूमने की सबसे अच्छी जगह

1. बागा बीच
2. कैलंगुट बीच
3. अगोंडा बीच
4. अगुआड़ा किला
5. बोम जीसस बेसिलिका चर्च
6. सनबर्न गोवा
7. टीटो क्लब गोवा
8. चापोरा किला
9. दूधसागर जलप्रपात

Leave a Reply

Your email address will not be published.