सपने में गेंहू देखना कैसा होता है

सपने में गेंहू देखना कैसा होता है, जाने इसके फल!

 

सोने के बाद सपना कब आ जाए इसके बारे में कोई नहीं जानता। स्वप्न आचार्यों ने सोने के बाद आने वाले हर एक सपना का अर्थ बताया है, जो हमारे भविष्य से जुड़ा होता है। आज हम आपको इस पोस्ट में सपने में गेहूं देखना कैसा होता है और इसके क्या फल होते हैं? के बारे में बताएंगे। 

 

सपने में गेहूं देखना कैसा होता है? 

 

अगर आपको कभी ऐसा सपना आए जिसमें आप गेहूं या गेहूं की फसल देख रहे हैं, तो स्वप्न शास्त्र में यह सपना शुभ माना गया है, इसका अर्थ है कि यदि आप किसी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी, हालांकि उस दौरान आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। 

 

सपने में गेहूं खरीदना कैसा होता है? 

 

अगर आप गेहूं खरीदने का सपना देखते हैं तो यह आपके परिवार में आने वाली नई खुशियों का संकेत है, ऐसे में आपके परिवार में नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपका घर सुख समृद्धि से भर सकता है, यह एक ऐसा सपना होगा जो आपके घर ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा और आपके परिवार में चल रहे विवादों का भी निवारण करेगा। 

 

सपने में बिखरे हुए गेहूं देखना कैसा होता है? 

 

अगर आप कभी अपने सपने में बिखरे हुए गेहूं देखते हैं तो ये स्वप्न शास्त्र में अशुभ बताया गया है, ऐसे में आपको किसी तरह का नुकसान हो सकता है और आपको आय संबंधित कोई ना कोई हानि हो सकती है, ऐसे में आपको भविष्य में सतर्क रहना होगा और यदि आप किसी व्यवसाय या कहीं और पैसों का निवेश करना चाहते हैं तो बहुत सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आपको इसका भारी परिणाम देखने को मिल सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.