सपने में बंदर देखना कैसा होता है, क्या है इसके शुभ और अशुभ संकेत!
मानव जाति को वानर या बंदरों का ही स्वरूप माना जाता है, इसी वजह से बंदर इतने चालाक होते हैं और उनकी हरकतें भी इंसानों जैसी ही होती हैं। कई बार लोगों को सपने में भी बंदर दिखाई देते हैं, वैसे तो सपने में बंदर देखना शुभ माना जाता है लेकिन वह बंदर की स्थिति पर निर्भर करता है कि वह किस रूप में दिखाई दे रहा है, जिस वजह से इसके परिणाम शुभ और अशुभ दोनों होते हैं।
सपने में मस्ती करते हुए बंदर देखना!
अगर आप सपने में बंदरों को मस्ती करते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आपकी किसी गरीबी दोस्त या रिश्तेदार के साथ लड़ाई हुई है तो उसके साथ अब आपकी दोस्ती होने वाली है, वही आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ने वाला है।
सपने में बंदरों का झुंड देखना!
स्वप्न शास्त्र में सपने में बंदरों का झुंड देखना शुभ सपना बताया गया है, इस सपने का अर्थ है कि समाज में आपका उठने-बैठने का दायरा बढ़ाने वाला है, आपको धन का भी लाभ हो सकता है और लोगों के बीच आपकी इज्जत भी बढ़ सकती है।
सपने में गुस्से में बंदर देखना!
अगर आपको कभी अपने सपने में कोई बंदर गुस्से में दिखाई दे तो यह आपके लिए एक अच्छा समाचार नहीं है, स्वप्न शास्त्र में इस सपने का अर्थ है कि आपके कार्य में नई बाधाएं आ सकती है और आप अपनी मंजिल को हासिल करने से पहले ही उससे दूर हो सकते हैं, वहीं अगर आप सपने में मरे हुए बंदर देखते हैं तो ये भी काफी अशुभ संकेत होता है और माना जाता है कि आपका कोई करीबी आपसे दूर हो सकता है, ऐसे में वो समय आपके लिए काफी मुश्किल भरा होगा।