सपने में बिजली गिरते देखना

सपने में बिजली गिरते देखना, जानिए क्या है इसका अर्थ? 

 

दोस्तों मानसून के सीजन में बिजली कड़कड़ना या गिरना एक प्राकृतिक आपदा है, जिसका प्रभाव कई बार बहुत भयंकर साबित होता है, बिजली कड़कड़ने या गिरने का मंजर बेहद ही खौफनाक होता है और कई बार इसकी आवाज ही हमें डरा देती है, हालांकि कई बार हम सपने में भी बिजली गिरते हुए देखते हैं जिससे हम काफी डर जाते हैं, यह सपना सिर्फ सपने में ही नहीं बल्कि इसके परिणाम हकीकत में भी बहुत बुरे होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सपने में बिजली गिरते हुए देखने का क्या अर्थ होता है? 

 

सपने में बिजली गिरते देखना? 

 

सपने में बिजली गिरते हुए देखना अशुभ बताया गया है, ऐसा आने से आप पर मुसीबतों के पहाड़ टूट सकते है और आप किसी बड़ी मुसीबत में गिर सकते हैं, वहीं अगर आपको खुद के ही घर पर बिजली गिरते हुए देख रहे हैं तो भविष्य में आपके परिवार में कोई बड़ी विविधता आ सकती है या परिवार के बीच मनमुटाव पैदा हो सकते हैं। 

 

सपने में बिजली कड़कड़ना? 

 

अगर आप अपने सपने में बिजली कड़कड़ते हुए देखते हैं, तो इसका भी एक अशुभ संकेत होता है, इस दौरान आप कोई विवाद और लड़ाई झगड़े की स्थिति में फैंस सकते है और आपको कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

 

सपने में बिजली से करंट लगना? 

 

अगर किसी व्यक्ति को सपने में बिजली से करंट लगता है तो यह उनके लिए एक अशुभ संकेत है, ऐसे में उनका कोई करीबी उनसे बिछड़ सकता है, या कोई खास व्यक्ति उन्हें धोखा दे सकता है, यह सपना आपको सचेत करता है कि आपको अपने भविष्य में हर एक कदम को संभालकर रखना होगा, क्योंकि आपके रास्ते में कई रुकावटें पैदा होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.