भारत में शादी के शुभ मुहूर्त को विशेष महत्व माना जाता है । यहाँ पर हिंदू धर्म के मांगलिक कार्य खास तौर पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त को विशेष महत्व दिया जाता है । जैसे ही शादी की दिन को तय किया जाता है, तब हिन्दू पंचांग के शुभ मुहूर्त में ही शादी रखी जाती है । पिछले दो साल में कोरोना महामारी के चलते बहुत ही शादियाँ नहीं हो पाई है ।
व्यवस्थित विवाह (अरेंज मैरिज) भारत में बहुत ही अच्छा माना जाता है । व्यवस्थित विवाह (अरेंज मैरिज) अन्य विवाह की तुलना में , हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है । और जब भी व्यवस्थित विवाह (अरेंज मैरिज) की बात आती है तो हिन्दू रश्म रिवाज को अहम् मन गया है। व्यवस्थित विवाह (अरेंज मैरिज) कुछ लोगो की सहमति से होती है , जो हिन्दू धर्म की प्रथा पिछले कई दशकों से चली आ रही है।
बात करे हिन्दू पंचांग के शुभ मुहूर्त में 2025 की तुलना में तो इस साल यानि 2026 में शुभ मुहूर्त की बहुत अच्छे अच्छे दिन है। जिसमे शादी की जा सकती है । हिन्दू पंचांग के शुभ मुहूर्त के अनुसार सिर्फ 4 महीने मार्च, अगस्त , सितम्बर, अक्टूबर महीने में शादियों के शुभ मुहूर्त नहीं है । बाकि सभी महीने में शुभ मुहूर्त है ।
जनवरी 2026 महीने में शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं हैं। फरवरी 2026 महीने में शादी के लिए कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं। मार्च 2026 महीने में शादी के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैं। अप्रैल 2026 महीने में शादी के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। मई 2026 महीने में शादी के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैं। जून 2026 महीने में शादी के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैं। जुलाई 2026 महीने में शादी के लिए कुल 5 शुभ मुहूर्त हैं। नवम्बर 2026 महीने में शादी के लिए कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं। दिसम्बर 2026 महीने में शादी के लिए कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं।