माँ थावेवाली , थावे गोपालगंज बिहार

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः।।
मां जगत जननी जगदंबा ममतामई है करुणामई है वह अपने भक्तों को अलग-अलग रूप में अलग-अलग स्थान में आशीर्वाद देने के लिए विराजमान है इसी स्थान में एक स्थान है थावे वाली माता जो 51 शक्तिपीठों में सबसे प्रभावशाली मनोकामना पूर्ण करने वाली माता रानी के रूप में जानी जाती हैं।

लोकोक्तियों में यह बात सर्वविदित है कि कालांतर में रहसू भगत नाम की एक व्यक्ति थे जो कि माता के अनन्य भक्त थे उनके आग्रह पर ही माता रानी ने थावे में अपना स्वरूप दिखाया और हाथ और कंगन माता रानी का रहसू भगत के सर के ऊपर निकला। आदि काल से ही यह पवित्र स्थान हमेशा से लोगों के श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है यूपी नेपाल और बिहार राज्य के अन्य जिलों से लोग हमेशा यहां आया करते हैं तथा अपनी मनोकामना अपनी अर्जी को मां के समक्ष रखते हैं और माता बिना किसी भेदभाव के सबकी मनोकामना को पूर्ण करती है |

माँ थावे वाली , जहाँ पर हर सोमवार और शुक्रवार को काफी भीड़ होती है  क्योकि कुछ लोगो का कहना है कि सोमवार और शुक्रवार को वह जाना शुभ होता है | नवरात्री के दिनों में तो यहाँ पर लाखो लाखो कि संख्या में लोग दर्शन करने आते है |नवरात्र में काफी लोग यहाँ पर अपने अपने अनुसार प्रसाद भी माता को चढ़ाते है | पुरे नवरात्र यहाँ पर काफी अच्छा माहोल होता है | लोग दूर दूर से आकर माता गी के दर्शन करने के साथ वहाँ के प्रसिद्ध मंदिर रहसु भगत का भी दर्शन करते है साथ ही साथ यहाँ के जंगले को भी घूमते है जो काफी अच लगता है |

पुरे बिहार में माँ थे वाली को जगत जननी माना जाता है किसी भी शुभ कार्य जैसे: शादी-विवाह , नये कार्य, वाहन इत्यादी होने के बाद यहब लोग श्रध्दा से आकर माँ को प्रसाद चढाते है | यहाँ पर माँ को नारियल, लड्डू, पैडा, लाल रुमाल, फूल लोग चढाते है | यह पर शादी- विवाह का कार्यक्रम भी होता है | लोग शादी के बाद यह आकर माँ का आशीर्वाद लेते है | नयी गाड़ियों कि पूजा करना यह अति शुभ माना जाता है

माँ थावे वाली के पास आने का रास्ता ;

माँ थे वाली के पास आने का रास्ता भुत ही सीधा है | यह गोपालगंज सिवान रूट में थावे स्थित जगह पर है यह कोई भी आसानी से अपने गाड़ी, रेल या फ्लाइट से आ सकता है | अगर आप गाड़ी से आते है तो यहाँ पर पार्किंग की व्यवस्था है , अगर आपको रेल से आना है तो आपको सिवान रेलवे स्टेशन आना होता है और वहाँ से आप लोकल टैक्सी ले सकते है या फिर थावे रेलवे स्टेशन आकर वहाँ से आप किसी लोकल गाड़ी से माँ थावे वाली के मंदिर आ सकते है | अगर आप राईट से आना चाहते है तो पटना एयरपोर्ट आ सकते है , कुशी नगर एयरपोर्ट और गोरखपुर एअरपोर्ट आ सकते है और यहाँ से आप थावे मंदिर आराम से आ सकते है

माँ थावे वाली के पास प्रसिद्ध मिठाई :

माँ थावे वाली मंदिर के पास का सबसे प्रसिद्ध मिठाई पडुकिया है जो काफी लोग खाना पसंद करते है | यहाँ पर काफी शुद्ध ओर ताज़ा पडुकिया मिलता है जिसकी कीमत 150-200/kg होती है | आप जब भी आये पडुकिया जरुर खाए |

ठहरने कि व्यवस्था :

थावे मंदिर के आस पास ठहरने कि व्यवस्था बहुत ही अच्छी है , अगर आप यह रुकना चाहते है तो कई सरे होटल अवेलेबल है जो कि हम paid करके रह सकते है |आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद

आप जीवन में कितने भी बड़े कष्ट से क्यों न गुजर रहे हो एक बार माता रानी के चरण में स्वर्ण लीजिए आपके सारे कष्ट छूमंतर हो जाएंगे प्रेम से बोलिए जगत जननी जगदंबा की जय

आप किसी भी जगह रहते है और माँ थावे वाली का दर्शन करना चाहते है तो comment करे  हम आपको निःशुल्क सेवा प्रदान करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.