दोस्तों हम सभी का जीवन अनमोल है। जब कोई भी व्यक्ति इस धरती पर जन्म लेता है , है तो किसी की आशा होती है की हमारा लड़का या लड़की एक अच्छा व्यक्ति बने। लेकिन कहा जाता है है की भगवान् जब किसी को भी जन्म देते है है तो कुछ ऐसे संकेत दे देते है जिससे यह पत्ता लग सकता है की जन्म लेने वाला व्यक्ति अपने जीवन में क्या करेगा और उसके जीवन में सुख दुख का प्रभाव क्या होने वाला है।
आज के इस ब्लॉग में हम यह बताएँगे की , हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के पांच सबसे अच्छे संकेत क्या है ?
पुरुष को अपने दाहिने हाथ की 4 उंगलियों देखनी है और महिला को बाएं हाथ की 4 उंगलियों देखनी है। जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के पहला सबसे अच्छा संकेत
अगर उंगलियों में बहुत सी खड़ी रेखाएं देखने को मिले जैसे चित्र में दिखायें गए है। अगर आपकी चारो उंगलियों में खड़ी रेखाएं देखने को मिले तो यह बहुत ही शुभ माना गया है। यह उनलोगो के लिए और अच्छा है जो अपने मन चाही इच्छा पूरी करना चाहते है। उनके मन की इच्छा कुछ भी हो सकती है जैसा की गाडी लेना , प्रॉपर्टी लेना , या फिर किसी को विदेश जाना है। अगर किसी की उंगलियों खड़ी रेखाएं काम मिलने को मिले तो हो सकता है की आपकी इच्छा पूरी होने में समय लगे।
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के दूसरा सबसे अच्छा संकेत
आये अब जानते है , हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के दूसरा सबसे अच्छा संकेत। इसके लिए आपको देखना है शुक्र का पर्वत। जैसा की आपको चित्र में दिखाया गया है। शुक्र का पर्वत के अंदर बहुत सी रेखाएं देखने को मिलेगा , वो रेखाएं या तो क्षैतिज और लंबवत (horizontal and vertical) होंगी। अगर आपको यहाँ पर खड़ी रेखाएं ज्यादा है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा है । हो सके जीवन की शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो लेकिन आगा चलकर आपको जरूर सफलता मिलेगा । आपके जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार होगा। अगर आपको यहाँ पर लेटी रेखाएं ज्यादा है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है ।
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के तीसरा सबसे अच्छा संकेत
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के तीसरा सबसे अच्छा संकेत है आपके लाइफलाइन को देखना है। आगर आपके लाइफलाइन में जैसा की चित्र में दिखया गया है वैसा है तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत है। यह इस बात की संकेत है की आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी । ध्यान रखे की इसमें कोई रेखा काट नहीं रही हो।
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के चौथा सबसे अच्छा संकेत
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के चौथा सबसे अच्छा संकेत देखने के लिए आपको अपने मस्तिक और भाग्य रेखा को देखना होगा । जैसा की आपको चित्र में दिखया गया है , अगर वैसा निशान बन रहा है तो आपको धन प्राप्ति की बहुत संभावना है ।
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के पांचवा सबसे अच्छा संकेत
हस्तरेखाओं से भाग्यशाली होने के पांचवा सबसे अच्छा संकेत है की इसमें आपके भाग्य रेखा को देखना है जो की सनी पर्वत तक जा रही हो। इसके बाद हृदय रेखा को को भी देखना है। अब आपको ऊपर चित्र को देखना है अगर आपके हाथ में ऐसा कुछ दिखा है तोई आपको जरूर भाग्य का साथ मिलेगा और आपको धन की प्राप्ति होगी।