होली का त्योहार नए साल में मकर संक्रांति के बाद दूसरा सबसे त्योहार माना जाता है । यह हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार इस साल 18 मार्च 2022 को मनाया जायेगा ।जबकि होलिका दहन 17 मार्च को मनाया जायेगा। इस बार होलिका दहन का सुबह समय रात 9 बजकर 03 मिनट से रात 10 बजे 13 मिनट तक रहेग।
होली त्योहार को लेकर छोटे से लेकर बड़े लोगो में बहुत ही उत्साह रहता है । लोग इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मानते है। इस त्योहार को बहुत ही हिंदी और भोजपुरी गीत अच्छे से अच्छे कलाकार गाते है ।
भोजपुरी जगत के लगभग सभी कलाकार जैसे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह , अनु दुबे , राकेश मिश्रा, कल्लू, दिनेश लाल यादव (निरहुआ ), अंकुश राजा , प्रमोद प्रेमी यादव होली के गीत , हर साल गाते है , जिसे लोग काफी ही प्यार देते है ।