सपने में त्रिशूल देखने के क्या लाभ होते है! शुभ या अशुभ क्या होता है इसका अर्थ?
स्वप्न लोक एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है जो एकदम हकीकत लगती है, निंद्रा अवस्था में व्यक्ति स्वप्न लोक में कभी-कभी इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें असली और नकली में फर्क ही नहीं पता चलता है। हालांकि हर सपने का एक अहम् अर्थ होता है, आज हम आपके सपने में त्रिशूल देखने के क्या लाभ होते हैं और इसका अर्थ क्या होता है? ये सब जानकारी देंगे।
सपने में त्रिशूल देखने के क्या लाभ होते हैं?
बता दें त्रिशूल भोले बाबा का प्रिया अस्त्र है, यह अस्त्र पवित्रता और शुभकर्म का प्रतीक माना जाता है, भगवान शिव के हर मंदिर में उनके इस अस्त्र को जरूर स्थापित किया जाता है। वहीं अगर किसी को अपने सपने में त्रिशूल दिखाई देता है तो वह सपना काफी लाभकारी साबित होता है। यह सपना दर्शाता है कि आपके सभी संकट अब दूर होने वाले हैं और भगवान शिव का यह त्रिशूल आपके कार्य में आने वाली हर एक बाधाओं का विनाश करने वाला है।
त्रिशूल के साथ शिव जी को तांडव करते हुए देखना?
यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में भगवान शिव को अपने प्रिय त्रिशूल के साथ तांडव करते हुए देखा है तो यह सपना उनके लिए अच्छा नहीं है, स्वप्न शास्त्र में माना जाता है कि उस व्यक्ति के ऊपर परेशानियों के पहाड़ टूटने वाले हैं, माना जाता है कि उन्होंने कुछ ऐसा गलत काम कर दिया है जिससे भगवान शिव उनसे क्रोधित हो गए हैं,
ऐसे में आपको उन्हें शांत करने की जरूरत है, इसके लिए आप सोमवार के दिन एक लोटे में दूध और जल लेकर उनकी शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं, इसके साथ ही आप आंख धतूरा और बेलपत्थर के पत्ते का भी उपयोग कर सकते हैं।