2024-05-18 04:57:25
सपने में चावल खरीदना | सपने में बिखरे हुए चावल देखना

सपने में चावल देखना शुभ सपना है या अशुभ

सपने में चावल देखना शुभ सपना है या अशुभ, जाने इसके फल!

रात को सोते समय आए सपने को आप भले ही दिन में भूल जाएं लेकिन आपके भविष्य पर उसका हम प्रभाव पड़ता है, क्योंकि हर एक सपना का शुभ और अशुभ अर्थ होता है, ऐसे नहीं अगर आप सपने में चावल देखते हैं तो इसका भी अर्थ निकलता है, यदि आपने कभी सपने में चावल देखा है और आप इसके फल जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की वास्तविकता में इसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का मतलब बताया गया है, आईए इसके बारे में जानते हैं। 

 

सपने में बिखरे हुए चावल देखना! 

 

अगर आपने अपने सपने में कभी बिखरे हुए चावल देखे हैं तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यह सपना अशुभ माना गया है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना आने के बाद आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है वही आपके बने हुए कार्य भी बिगाड़ सकते हैं, इस सपने के आपको गंभीर परिणाम देखने का मिल सकते हैं, ऐसे में आपको तुरंत सचेत हो जाना चाहिए। 

 

सपने में चावल की फसल देखना! 

 

स्वप्न शास्त्र में सपने में चावल की फसल देखने का अर्थ शुभ बताया गया है, अगर आप खेत में चावल की फसल को देखते हैं तो माना जाता है कि आपने जहां कहीं भी पैसों का निवेश किया है वहां से आपको मुनाफा होने वाला है और साथ अगर आप कोई व्यापार कर रहे हैं तो उसमें भी वृद्धि होने वाली है। 

 

सपने में चावल खरीदना! 

 

यदि आपको कभी ऐसा सपना आए जिसमें आप खुद को या किसी और को चावल खरीदते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में नहीं खुशियां आने वाली हैं, यदि आपका जीवन अच्छा चल रहा है तो भविष्य में भी ऐसे ही अच्छा चलता रहेगा, वहीं अगर आपका बुरा समय चल रहा है तो वह भी अब समाप्त हो जाएगा। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.