क्या होता है सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ

क्या होता है सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ! भोलेनाथ क्या कहना चाहते हैं आपसे? 

 

सपने देखना एक नॉर्मल सी बात है, हालांकि सपने में दिखाई देने वाली चीजों का हमारे जीवन से गहरा संबंध होता हैं, क्योंकि इन सपनों का हमारे भविष्य पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। आज आप सपने में शिवलिंग देखने का मतलब जानेंगे। 

 

सपने में शिवलिंग देखने का मतलब? 

 

हिंदू धर्म में भगवान शिव को सबसे ज्यादा पूजा जाता है, वही उनकी शिवलिंग पर हर कोई जल चढ़ाने जाता है, ऐसे में वो लोग काफी भाग्यशाली होते हैं, जिन्हें अपने सपने में भी शिवलिंग दिखाई देती है, सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है। 

 

यदि आप अपने सपने में शिवलिंग देखते हैं तो इसका मतलब आपकी जल्द ही जिंदगी बदलने वाली है और आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आने वाली है, साथ ही अगर आप बीमार हैं और आपको सपने में शिवलिंग दिखाई देती है तो समझ जाइए कि अब आपको उस बीमारी से निजात मिलने वाली है। 

 

अविवाहित लड़की को सपने में शिवलिंग दिखाई देना ? 

 

यदि कोई अविवाहित लड़की अपने सपने में शिवलिंग को देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जल्द ही उसे अपने सपने का राजकुमार मिलने वाला है और उसकी शादी होने वाली है, इतना ही नहीं बल्कि भोले बाबा की उस पर कृपा बनी हुई है और उसका जीवनसाथी हमेशा ध्यान रखेगा। 

 

सपने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना? 

 

अगर आप कभी अपने सपने में भगवान शिव की शिवलिंग पर दूध या जल का अभिषेक करते हुए करते हुए देखते हैं तो आपके सभी संकट कटने वाले हैं और आप चिंता मुक्त होने वाले हैं, साथ ही आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.