जून महीने के करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1 : हाल ही में कहां पहला ओलंपिक स्पोर्ट्स शुरू हुआ है?

उत्तर : सिंगापुर में

प्रश्न 2 : हाल ही में किसे दिल्ली विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

उत्तर : उमेश कुमार

ज्ञान की बातें

#️⃣पनामा में भारत सरकार का अगला राजदूत “सुमित सेठ” को नियुक्त किया गया हैlo

#️⃣इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के नए एमडी कमल किशोर बने हैंl

#️⃣रवि सिन्हा को रा का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

#️⃣गोपीचंद हिंदुजा ने हिंदुजा समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला हैl

#️⃣आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर एस जानकी रमन बने हैंl

प्रश्न 3 : .हाल ही में किसने प्रथम अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्म महोत्सव की मेजबानी की हैl

उत्तर :कोलकाता

प्रश्न 4 : .हाल ही में किस राज्य सरकार ने ईडब्ल्यूएस छात्रों को फीस में 50% छूट देने की घोषणा की है

उत्तर :महाराष्ट्र सरकार ने

ज्ञान की बातें

#️⃣महाराष्ट्र राज्य बस की पहली महिला ड्राइवर अर्चना।अत्राम बनी है।

#️⃣वारकरी समुदाय ने महाराष्ट्र में पालकी पर्व मनाया।

#️⃣मुंबई पुलिस ने 14 जून को होर्निंग दी घोषित किया है।

#️⃣बॉम्बे हाईोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में रमेशडी धानुका ने शपथ ली है।

#️⃣बांद्रा वरसोवा समुद्र पुल का नाम वी डी सावरकर के नाम पर रखा जाएगा ।

#️⃣महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है

प्रश्न 5 : हाल ही में कौन सा देश भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा?

उत्तर : अमेरिका

ज्ञान की बातें

अमेरिका से जुड़ी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं

#️⃣अमेरिकी इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय जज नुसरत चौधरी बनेंगीl

#️⃣अमेरिका जुलाई 2023 में फिर से UNESCO मे शामिल होगा।

#️⃣अमेरिकी सीनेट पैनल ने चीन को विकासशील राष्ट्र का दर्जा देने की मंजूरी दी।

प्रश्न 6 : हाल ही में किस राज्य सरकार ने पॉलिटेक्निक चलो अभियान शुरू किया है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश से जुड़े कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

#️⃣उत्तर प्रदेश सितंबर में देश के पहले moto GP इवेंट की मेजबानी करेगाl

#️⃣उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेलों का नाम बदलकर सुधार गृह किया।

#️⃣13वी हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीती है।

#️⃣खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का तीसरा संस्करण उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ।

#️⃣उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में नात कारी डोर विकसित हुआआ।

#️⃣कन्नौज में इंटरनेशनल अरोमा पार्क का फेज 1पूरा हुआ।

प्रश्न 7 : हाल ही में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ पीएम किसान मोबाइल एप किसने लॉन्च किया है?

उत्तर : नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्न 8 : हाल ही में किसने दूध प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए NDDB के सा साझेदारी की है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश सरकार ने

प्रश्न 9 : हिमाचल प्रदेश की कैपिटल क्या है?

उत्तर : शिमला

प्रश्न 10 :  हिमाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर कौन है?

उत्तर : सुखविंदर सिंह

प्रश्न 11 : हिमाचल प्रदेश के गवर्नर कौन है?

उत्तर : शिव प्रताप शुक्ला

ज्ञान की बातें

हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ मुख्य बातें

#️⃣हिमाचल प्रदेश ‘ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी’ तैयार करेगा l

#️⃣HPCL हिमाचल प्रदेश में 500हिमाचल प्रदेश में 500 करोड रुपए की लागत से एथेनॉल प्लांट स्थापित होगा l

#️⃣हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डिजिटल सेवा के लिए “हिम डाटा पोर्टल” लांच कियाl

#️⃣हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि को लांच कियाl

प्रश्न 12 : हाल ही में किस IIT ने क्लाउड सीडिंग के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान आयोजित की है?
उत्तर : IIT कानपुर

ज्ञान की बातें

*आईआईटी से जुड़े कुछ प्रमुख बाते :

#️⃣आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने मोबाइल वायु प्रदूषण ढांचे का विकास कियाl

#️⃣तंजानिया में पहला आईआईटी मद्रास का कैंपस खुलेगाl

#️⃣इजराइल और भारत में आईआईटी मद्रास में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए भागीदारी कीl

#️⃣आईआईटी कानपुर ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl

प्रश्न 13 : हाल ही में देश की सबसे बड़ी निजी रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन कहां हुआ है?

उत्तर : तेलंगाना

प्रश्न 14 : तेलंगाना का कैपिटल कहां है?

उत्तर : हैदराबाद

प्रश्न 15 :.तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर कौन है?

उत्तर : के चंद्रशेखर राव

प्रश्न 16: .तेलंगाना के गवर्नर कौन है?

उत्तर : डॉक्टर तमिल साई

*तेलंगाना की कुछ प्रमुख बातें:

*️⃣”अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन एप्पल अवार्ड” से तेलंगाना को सम्मानित किया गयाl

*️⃣तेलंगाना सरकार ने सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा कीl

*️⃣ तेलंगाना ने PMJDY का 100% परसेंट कवरेज हासिल किया हैl

#️⃣तेलंगाना सरकार ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए “साहस” पहल शुरू कीl

*️⃣तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गीता कर्मिकुला बीमा योजना शुरू कीl

*️⃣दुनिया का सबसे समय का पाबंद एयरपोर्ट GMR हैदराबाद बन गयाl

प्रश्न 17: हाल ही में Lloyds Banking ग्रुप ने कहा टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया है?

उत्तर :हैदराबाद

प्रश्न 18 : हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के लिए कहां इंटीग्रेटेड सिम्युलेटर कंपलेक्स का उद्घाटन किया है?

उत्तर : केरल

प्रश्न 19 :केरल की कैपिटल क्या है?

उत्तर : तिरुवंतपुरम

केरल से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातेंं_
*️⃣केरल पूरी तरह से ई गवर्नेंस घोषित किया गया हैl

*️⃣एनसीबी ने केरल के तट पर 2500 kg ड्रग्स जब किया हैl

*️⃣केरल ने अपना संस्थागत रैंकिंग ढांचा शुरू किया हैl

*️⃣केरल ने गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए पहली बार जल बजट अपनायाl

प्रश्न 20 : हाल ही में US की दिग्गज कंपनी “Micron” भारत में कहां सेमीकंडक्टर असेंबली स्थापित करेगी?

उत्तर : गुजरात

प्रश्न 20 : गुजराती कैपिटल क्या है?

उत्तर : गांधीनगर

#️⃣गुजरात से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातेंं_
*️⃣स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता के मामले में गुजरात शिर्ष् पर पहुंच गया हैl

*️⃣गृह मंत्री अमित शाह ने द्वारका में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग की आधारशिला रखी है।

*️⃣सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार F23 मे गुजरात ने MPLADS फंड का सबसे अच्छा उपयोग किया हैl

*️⃣जस्टिस सोनिया गोकानी ने गुजरात के हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.