ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह का बहुत महत्व है बुध ग्रह छोटे भाई, हिम्मत, पराक्रम, सिर, ब्लड, हड्डी के कारक होते है। अगर कुंडली में मंगल पीड़ित होता है तो जीवन में अनेक प्रकार की समस्याए उत्पन्न होती है। कुंडली में मंगल के पीड़ित होने के कारण लाइफ में पराक्रम, हिम्मत में कमी रहती है ऐसे व्यक्ति डरपोक होता है। मंगल के पीड़ित होने पर छोटे भाई के सुख में कमी रहती है और अगर छोटा भाई होता है तो छोटे भाई से मतभेद रहते है मंगल के पीड़ित होने पर ब्लड सम्बंधित समस्या, हड्डियों से जुडी समस्या होती है।
कमजोर मंगल के लक्षण
● अगर कुंडली में मंगल ग्रह पीड़ित होता है तो ऐसे व्यक्ति को ब्लड से सम्बंधित समस्या होती है ऐसे व्यक्ति के ब्लड में इन्फेक्शन या ब्लड से सम्बंधित कोई गंभीर रोग हो सकता है।
● अगर कुंडली में मंगल ग्रह पीड़ित होता है तो ऐसे व्यक्ति को हड्डियों से जुडी समस्या रहती है ऐसे व्यक्ति की हड्डियां कमजोर होती है। ऐसे व्यक्ति की हड्डी चोट लगने के कारण जल्दी टूट जाती है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने के कारण व्यक्ति को गुस्सा अधिक आता है। ऐसा व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रोध करता है उसका स्वभाव चिड़चिड़ा और गुस्से वाला होता है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति के अंदर हिम्मत और पराक्रम की कमी होती है। ऐसा व्यक्ति डरपोक किस्म का होता है। ऐसा व्यक्ति जल्दी घबरा जाता है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति के लड़ाई झगड़े अधिक होते है। व्यक्ति किसी न किसी वाद विवाद में फसा ही रहता है ऐसे व्यक्ति के बहुत लड़ाई झगड़े होते है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर छोटे भाई के सुख में कमी रहती है। ऐसे व्यक्ति का अगर छोटा भाई होता भी है तो उसके साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं होते है उससे दूर रहने के योग बनते है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर भगंदर, बवासीर जैसी समस्या होने के योग बनते है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए और न ही बाहर का फ़ास्ट फ़ूड खाना चाहिए।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को सिर से संबधित रोग हो सकते है। मंगल ग्रह के कमजोर होने पर सिर में दर्द की समस्या होती है सिर में भारीपन रहता है।
● कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर हाई बीपी से सम्बंधित समस्या हो सकती है इसलिए ऐसे व्यक्ति को योग करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य ठीक रहता है।
मंगल को मजबूत करने उपाय | mangal ko majboot karne ke upay
● मंगल को मजबूत करने के लिए किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर मंगल का रत्न मूंगा धारण करना चाहिए। इससे मंगल अपने शुभ फल प्रदान करता है और मंगल के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।
● मंगल को मजबूत करने के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते है। रुद्राक्ष धारण करने से भी मंगल को बल प्राप्त होता है और कमजोर मंगल के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।
● मंगल को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह मंगल के मंत्र की एक माला का जाप जरूर करे ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय। इस मंत्र के प्रभाव से मंगल मजबूत होता है और मंगल के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते है।
● मंगल को मजबूत करने के लिए अपने पूजा स्थल में मंगल यन्त्र भी स्थापित करना चाहिए। मंगल यंत्र से भी मंगल मजबूत होता है और मंगल के शुभ फल प्राप्त होते है।
● मंगल को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंगल के दिन मसूर की दाल का सेवन करना चाहिए और मंगल के दिन हनुमान मंदिर में बूंदी दान करे। इससे मंगल मजबूत होता है।
● मंगल को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करे और प्रतिदिन सुबह ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करे।
● मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े भी पहन सकते है इससे भी मंगल के दुष्प्रभाव समाप्त होते है और मंगल के शुभ फल प्राप्त होते है।