वाल्मीकि नगर – पहाड़ों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी

नए साल में बिहार में लीजिए गोवा और मनाली का एक साथ मज़ा सैलानियों का बना पहला पसंद जानिए ;

जानते हैं काम धाम के इस भीड़भाड़ से भरी जिंदगी में तनाव से भरी जिंदगी में जब हमें कुछ पल की छुट्टी मिलती है तो मन हर्षित और प्रफुल्लित हो उठता है। आज तक बिहार को हम ऐसे नजर से देखते हैं जैसा हम देखना चाहते हैं। हमें गूगल यूट्यूब और बॉलीवुड सिनेमा जगत में अपराधिक पृष्ठभूमि की धरती बताई गई है ,लेकिन शायद वह हमारे इतिहास को भूल जाते हैं, हमारे गंगा जमुनी तहजीब को भूल जाते हैं ।नालंदा को भूल जाते हैं तक्षशिला को भूल जाते हैं चाणक्य चंद्रगुप्त को भूल जाते हैं सम्राट अशोक को भूल जाते हैं भगवान बुद्ध भगवान महावीर गुरु गोविंद सिंह को भूल जाते हैं और उन्हें याद रहता है तो सिर्फ कराहता दर्द से तड़पता अशिक्षा के आगोश में समाया बिहार ।शायद भूल जाते हैं कि एक समय बिहार की धरती ने विश्व को ज्ञान देने का कार्य किया था विश्व को नई दिशा दिखाने की शुरुआत की थी। ऐसा क्यों किया जाता है यह तो पता नहीं खैर छुट्टियों का मौसम चल रहा है। ऐसे परिवार के साथ अक्सर हमें कहीं भी घूमने का विचार आता है तो हम गोवा, ऊटी, शिमला जैसे जगहों पर जाना चाहते हैं। लेकिन बिहार एक ऐसा जगह है जहां पर आपको हर तरह की मौसम मिलेगी इसी बीच अब बिहार में एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभर रहा है। जहां पर आप जाकर गोवा वाली एहसास के साथ-साथ आप शिमला जैसी पहाड़ी वादियों का भी एहसास करेंगे।

जानते हैं वाल्मीकि नगर बड़ा ऐतिहासिक जगह है यहीं पर सीता माता धरती में समाहित हुई थी आइए ना अपने परिवार के साथ देखिएगा अच्छा लगेगा ई रिक्शा की सवारी करिए बहुत मनभावन लगेगा। जल और हरियाली के बीच जीवन का आनंद वाल्मीकि नगर की कटाव से सुरक्षा के लिए द्वारा गंडक नदी के किनारे करीब 2KM लंबा वाकिंग ट्रैक बनाया गया है। यहां से आप एक तरफ जल, दूसरी तरफ हरियाली का आनंद लेते हुए हिमालय की बर्फ से ढंकी चोटियों को भी निहार सकते हैं।

जानते हैं आप वाल्मीकि टाइगर यानी( VTR) जाने के लिए चाहते हैं तो 22 अक्टूबर से स्पेशल पैकेज शुरू कर दिया गया है जिसमें इस पैकेज में पर्यटकों को बाल्मीकि नगर में दो रात और 3 दिन रुकने का मौका मिलेगा पटना से हर शुक्रवार को 2 बजे वाल्मीकि नगर के लिए बस खुलती है। वही यह पैकेज की शुरुआत होती है मात्र 4500 रुपए से जिसमें जंगल में कैंपिंग, खाना, घूमना आदि शामिल है। और मान लीजिए यदि आपकी है मौका मिस कर जा रहे हैं तो भी अफसोस की कोई बात नहीं। बस पकड़कर या ट्रेन से बगहा जाइए ।फ्लाइट की सुविधा गोरखपुर कुशीनगर पटना दरभंगा की है और यहां पर उतर के आप आसानी से बस पकड़ सकते हैं बगहा के लिए।बगहा से बाल्मीकि नगर ₹80 प्रति व्यक्ति के हिसाब से है बस भाड़ा लगता है। वहां पर उतरने के बाद ऑनलाइन वाल्मीकि बिहार होटल आप बुक कराएं। बिहार सरकार की ओर से बड़ा कम दाम में उपलब्ध होने वाला बहुत शानदार होटल बनाया है। वहां पर ई रिक्शा से आसानी से जाया जा सकता है और यहीं से शुरू होता है खूबसूरत वाल्मीकि नगर का परिदृश्य। कुछ रखा नहीं है जीवन में इसलिए प्रकृति के साथ जीवन का भरपूर आनंद उठाइए। बहुत लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए भी यहां आते हैं आप भी आइए आप भी पधारिए ।धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.