पुरुष और महिला के यौन शक्ति बढ़ाने के आसान तरीके

आजकल के तनाव भरे जिंदगी में सेक्सुअल स्टैमिना के समस्या हम सभी के साथ है । हम सभी की इक्षा होती है की हमारी सेक्सुअल स्टैमिना ज्यादा हो जैसे की हम ज्यादा आनंद ले सके । जब भी हम यौन प्रदर्शन की बात करते है तो बिस्तर पर ज्यादा समय बिताना हमारे और हमारे साथी दोनों के यौन सुख में वृद्धि को बढ़ाता है । यह अनुभव हमारे और हमारे साथी दोनों के के लिए सेक्स एक अधिक पूर्ण और आनंददायक अनुभव बन जाता है।

आजकल के नए पीढ़ी की लड़के और लड़कियों में सेक्सुअल स्टैमिना को लेकर मन में काफी सारी बातें दिमाग में आती रहती है । जो की एक बहुत ही गंभीर समस्या है। लेकिन इससे परेशान होने की जरुरत बिलकुल नहीं होती । क्यूंकि यदि आप अपनी सेक्सुअल स्टैमिना को बढ़ाना चाहते हैं और सेक्स के दौरान लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, तो ऐसी कई चीजें हैं जो आप कर सकते हैं, और अपने जीवन को आनंदमय कर सकते है । इसके लिए आपको अपनी जीवनशैली में थोड़ी सी बदलाव और कुछ दवा का भी उपयोग करना पड़ सकता है।

इस ब्लॉग में हम 30 सरल विधि बतायनेगे , जिससे कोई भी पुरुष और महिला अपनी सहनशक्ति को बढ़ाने, अपने यौन प्रदर्शन में सुधार करने और अपने जीवन को आनंदमय बनाने में सफल सिद्ध होगा।

यौन शक्ति बढ़ाने और बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहने के 30 तरीके

  1. व्यायाम पर ध्यान दे
  2. अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर भी काम करें
  3. फोरप्ले पर ज्यादा समय बिताएं
  4. पार्टनर को खुश करने पर ध्यान दें
  5. स्वस्थ वजन बनाए रखने की कोशिश करें
  6. अपने हृदय स्वास्थ्य की जाँच करें
  7. भरपूर गहरी,उच्च गुणवत्ता वाली नींद लें
  8. इसे धीमा और स्थिर लें
  9. एक या दो कप कॉफी पिएं
  10. शराब की सेवन काम करे
  11. सेक्स से पहले हस्तमैथुन करने की कोशिश करें
  12. पेल्विक फ्लोर व्यायाम आजमाएं
  13. धूम्रपान का सेवन न करे
  14. ज्यादा से ज्यादा पानी पिए
  15. गलत संगत से बचें
  16. गर्म दूध पिए
  17. फल फ्रूट का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे
  18. तली चीजे काम खाएं
  19. तनाव काम ले
  20. प्याज की सेवन करें
  21. लाल मांस की सेवन करें
  22. साबुत अनाज की सेवन करें
  23. दूध की सेवन करें
  24. फलियां और मेवे की सेवन करें
  25. डार्क चॉकलेट की सेवन करें
  26. अंडे की सेवन करें
  27. तरबूज की सेवन करें
  28. बादाम और पिस्ता की सेवन करें
  29. केसर की सेवन करें
  30. केले की सेवन करें
  31. हरी सब्जियां की सेवन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.