भूमि पूजन शुभ मुहूर्त 2023

रोटी , कपडा और मकान ! ये तीनो चीजे किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत जरुरी है।  क्यूंकि कहाँ जाता है की , रोटी , कपडा और मकान आदमी की खुश रहने के लिए तीन मुलभुत आवश्यकता है । आज के इस ब्लॉग में हम मकान बनाने के लिए भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त बात करेंगे जो बहुत ही आवश्यक है । एक अच्छा सा घर बनाना और होना हर किसी का जंदगी भर का सपना होता है । हर कोई की इक्क्षा होती है की उसे रहने के लिए एक सुन्दर सा घर हो । अब बात करे घर की तो, घर का अच्छे जगह होना भी हमारी खुशहाली का अंश है । और घर के बनाने की शुरुआत के दिन की भूमि पूजन और दिन शास्त्रों के अनुसार बहुत ही बड़ा मायने रखता है ।

क्यूंकि घर बनाने से पहले भूमि पूजन, हिन्दू रीती रिवाज में बहुत ही अहम होता है । यहाँ पर हम बताएँगे की भूमि पूजन कब करे , कब न करे, किस महीने में माकन बनाना शुभ रहेंगे , और किस महीने में अच्छा नहीं होता।  साथ ही साथ हम बात करेंगे की किस लग्न में माकन बनाये और इसका शुभ मुहूर्त क्या होगा ।

भूमि पूजन कब करना चाहिए

भूमि पूजन वैसाख , श्रावण, मार्गशीर्ष, फाल्गुन बहुत ही शुभ है आप इस महीने में भूमि पूजन कर सकते है।

पौष मास में खरवाश के बाद कर सकते है।

ज्येष्ठ  मास में मकान या भूमि पूजन न करे तो अच्छा रहेगा।

माघ मास में मकान या भूमि पूजन न करे तो अच्छा रहेगा।

अश्विन महीना में भी मकान या भूमि पूजन न करे तो अच्छा रहेगा।

मकान या भूमि पूजन का शुभ नक्षत्र

पुष्य, मृगशिरा,  चित्रा ये तीन  सबसे शुभ नक्षत्र  मने गए है बाकि आप  रोहिणी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त,  स्वाती, अनुराधा, उत्तराषाढ़ा और रेवती आदि वेध रहित नक्षत्र गृहारंभ हेतु बहुत अच्छा माना गया है।

जनवरी 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
जनवरी माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
फरवरी 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
10 फरवरी 2023, शुक्रवार

प्रातः 09:15 से दोपहर 12:15 बजे तक

मार्च 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
9 मार्च 2023, गुरुवार

प्रातः 07:28 से दोपहर 12:24 तक

10 मार्च 2023, शुक्रवार

प्रातः 07:24 से रात्रि 10:25 तक

अप्रैल 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
अप्रैल माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है

जनवरी माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है

मई 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
मई माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
जून 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
जून माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
जुलाई 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
जुलाई माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
अगस्त 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
अगस्त माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
सितम्बर 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
2 सितंबर 2023, शनिवार

प्रातः 07:40 से दोपहर 12:16 तक

25 सितंबर 2023, सोमवार

प्रातः 06:42 से रात्रि 08:26 तक

27 सितंबर 2023, बुधवार

प्रातः 07:39 से रात्रि 10:38 तक

अक्टूबर 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
अक्टूबर माह 2023 में  भूमि पूजन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
नवम्बर 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
23 नवंबर 2023, गुरुवार

प्रातः 07:21 से रात्रि 09:12 तक

24 नवंबर 2023, शुक्रवार

प्रातः 07:22 से रात्रि 09:08 तक

दिसम्बर 2023 भूमि पूजन के लिए शुभ मुहूर्त
29 दिसंबर 2023, शुक्रवार

प्रातः 08:55 से दोपहर 12:05 तक

भूमि पूजन और नींव खुदाई की आवश्यक सामग्री

भूमि पूजन और नींव खुदाई के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता विशेष होती है । भूमि पूजन और नींव खुदाई में अलग अलग क्षेत्र और परंपरा के अनुसार कुछ खास चीजों की आवश्यकता होती है । इसके लिए सबसे अच्छा है की आप अपने आस पास के बुजुर्ग से या किसी अच्छे पंडित से उचित सलाह ले।

भूमि पूजन और नींव खुदाई की आवश्यक सामग्री :
हल्दी
अगरबत्ती,
कुमकुम,
कपूर,फल,
9 प्रकार के रत्न (नवरत्न),
पुष्प,सूखे खजूर,
5 धातु (पंच लोहा),
हरे नीबू,
आम का पत्ता
तुलसी पत्ता
9 प्रकार के बीज (नव धन्यम),दीया,
सफेद कपड़ा,
लाल कपड़ा,
पीला कपड़ा,
5 ईंटें,
कलश,
10 पंचपत्र,
कलश,देवता का चित्र/मूर्ति,
पान के पत्ते और मेवा,
आम के पत्ते,मिश्री,
हवन सामग्री पैकेट,
पूजा थाली,
लोटा, गंगाजल,
आसन के लिए तख़्ता,
फल
मिठाई,
नाग देवता,
नारियल।

भूमि पूजन में नींव खुदाई दिशा

भूमि पूजन में नींव खुदाई की दिशा हमेशा उत्तर पूर्व से शुरू करते हुए उत्तर-पश्चिम और दक्षिण- पूर्व की तरफ लाएं।  इसकेसके बाद उत्तर- पश्चिम और दक्षिण- पूर्व से शुरू करके दक्षिण- पश्चिम तक साथ साथ करके खत्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.