आपको बता दे की खेशारी लाल यादव ने आज से 4 साल पहले अपने गांव में जमीन रजिस्ट्री कराते है | और उस जमीन का पैसा ओ चेक बुक के माध्यम 22 लाख 7 हजार का चेक देते है जो की बाउंस कर जाता है | अब और ज्यादा इस उलझन में फंस गए है अब उनको जेल जाना पड सकता है |
और ये जमीन आपने गांव के मृतुंज्या पांडेय से रजिस्ट्री करते है अब ओ अपने क्षेत्र के रसूलपुर थाना में खेशारी लाल यादव के ऊपर केश कर दिए है | इससे खेशारी लाल यादव को जाना पड़ेगा जेल खेशारी लाल यादव इस जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम से कराये थे | अगर इनमे ईमनदारी होता तो अपने भाई या अपने पिता के नाम से रजिस्ट्री करते मृतुन्जय पांडेय जी बोल रहे है की अगर छमता नहीं है तो बोल दे हम अपना जमीन ऐसे ही दे देंगे , इस मामले में खेशारी लाल यादव पहले बहार से बेल लिए थे |
जो की अब उससे काम नहीं चलने वाला है अब खेशारी लाल यादव को जेल जाना पड़ेगा / इस जमीन की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को जमीन की रजिस्ट्री हुई थी जो की आज तक केश चल रहा है | इस केश में मृतुन्जय पांडेय के साथ साथ उनके गांव के भी लोग खेशारी लाल के खिलाफ एक्शन में है की खेशारी लाल यादव को कड़ी से कड़ी सजा हो | इससे खेशारी लाल यादव की मुसीबते बड़ गयी है ,अब उनको जेल जाने से कोई नहीं बचा पायेगा अब मृतुन्जय पांडेय के द्वारा बोलै जा रहा है की ओ आये और मेरा 22 लाख 7 हजार रुपया दे और उसके साथ 4 साल का खर्चा दे जो इस केश में लगा है |
अब खेशारी लाल यादव को 22 लाख के साथ साथ 4 साल का खर्चा भी देना होगा अब और मुसीबत में फंसे अब लगभग 27 लाख रुपया भरपाया करना होगा खेशारी लाल यादव को इस केश को खेशारी लाल यादव हल्का में ले रहे थे | जो की आज उनपे बहुत भरी पड़ा है पहले आपको बताये की खेशारी लाल यादव एक बार कोर्ट से बेल ले लिए है , और इस बार जो है नानबेलेबल धरा है , इसमें तो एक बार जेल जाना ही पड़ेगा खेशारी लाल यादव को चाहे इसमें खेशारी लाल कितनाहु ताकत लगाले और उनके साथ साथ उनके पत्नी चंदा देवी को भी जेल जाना पड़ सकता है|
ये बात जनता में सनसनी फैला दी है की खेशारी लाल यादव के वजह से उनके पत्नी चंदा देवी को जेल जाना पड़ सकता है ये सब बात सुन के खेशारी लाल के बड़े भाई हिरदया यादव ने मृतुन्जय पांडेय के ऊपर झूठा आरोप लगते हुए कहा की ये सब गलत बात है | ये लोग अपना नाम ऊपर करने के लिए खेशारी लाल यादव का नाम ले रहा है लो मेरे भाई को झूठा आरोप में फंसाया जा रहा है मेरे भाई को बदनाम करने का कोसिस किया जा रहा है |
और खेशारी लाल यादव के भाई के द्वारा ये भी कहा जा रहा है की इसमें भोजपुरी के कुछ बड़े सुपर स्टार का भी हाथ है ये खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है की इसमें पवन सिंह का तो हाथ नहीं है और उनके द्वारा ये भी कहा जा रहा है की इस गलत अफवाह फैलाने वालो को नहीं छोड़ेंगे इस मामले को जब खेशारी लाल यादव के पिता मंगरु यादव से पूछा गया तो उन्होंने भी जबाब देते हुए कहा की ये लोग बेवजह खेशारी को फंसना चाहता है लो खेशारी लाल यादव इतना आगे चला गया इन जखा नहीं जा रहा है | इस लिए ये लोग खेशारी को बदनाम कर रहे है लो मुझे लगता है की खेशारी लाल यादव के द्वारा दिया हुआ चेक सही होता तो ये इतना सब कुछ नहीं होता क्यों की ये लोग ब्रामण जाती से आते है ये तो पूजनीय होते है ये झूठ नहीं बोल सकते मुझे ऐसा लगता है बाकि जाँच होने पे पता लगेगा की कौन सही है कौन गलत है |