होली आते ही लोग जश्न की तैयारी में लग जाते है। अगर हम बात करे , भोजपुरी इंडस्ट्री की तो यहा पर होली आने से कुछ महीने पहले ही होली का माहौल छाने लगता है । क्यूंकि होली के कुछ दिन पहले भोजपुरी के लगभग सभी मशहूर कलाकार अपना अपना गाना बनाने में लग जाते है । और लोगो को भी साल भर से अपने अपने कलाकार का गाना आने का इंतजार करते है ।
गाना आते ही भोजपुरी होली गीत सुनने वाले रातो रात गाने को वायरल कर देते है । पिछले कई सालो से बहुत से गाने का रातो रत वायरल होना , और लोगो को पसंद आना भोजपुरी गायको को बहुत पसंद आता है , जिससे सारे स्टार गाना बनान चाहते है और बनाते भी है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में अनु दुबे, सुपर स्टार है जो पिछले कई सालो से होली के गीत गाते है , जो काफी वायरल होता है । भोजपुरी को सुननेवाले अनु दुबे की गाना बहुत पसंद करते है । उनके एक गाने को लोग कई कई बार सुनना पसंद करते है ।
अनु दुबेने पिछले कई सालो में 500 से ज्यादा गाने को गाया जिनका व्यूज कई मिलियंस है। अनु दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार है जो लोगो भोजपुरी सुनने वालो के दिलो पे राज करते है। इनका गाना बिहार, उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली में काफी सुना जाता है। और यहा से दूसरे देशो में रहने वाले लोग भी दूसरे देशो में भी खेसरी लाल के गानइ को सुनना पसनद करते है ।
पिछले कई सालो के भांति अनु दुबे का2022 में कई सारे अच्छे गाने आने वाले है। जिसकी शूटिंग स्टार्ट हो चूका है। बहुत ही जल्द आने वाला है । आशा है की आप दर्शको को बहु पसंद आएगी।