सपने में सोना देखना कैसा माना जाता है

 सपने में सोना देखना कैसा माना जाता है? इसके लिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र! 

 

आज के समय में गोल्ड के भाव आसमान छू रहे हैं, ऐसे में जिन लोगों के पास सोना है वह उसे बेहद संभाल कर रखते हैं, आज के समय में 10 ग्राम सोने की कीमत 50 हजार रुपये से भी अधिक है, ऐसे में अगर किसी की गोल्ड ज्वेलरी खो जाए तो जान ही निकल जाती है, हालांकि कई बार लोगों को सोना मिलने या खोने के सपने आते हैं और वह जानना चाहते हैं कि सपने में सोना देखना कैसा होता है? आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। 

 

सपने में सोना देखना अच्छा है या बुरा? 

 

सपने में सोना देखना वैसे तो आमतौर पर शुभ माना जाता है, लेकिन कई परिस्थितियों में सोने से बने गहने देखना धन की हानि का भी संकेत होता है, ऐसे में आपको अपने धन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और फिजूल खर्च बंद कर देने चाहिए। 

 

सपने में सोना मिलना कैसा होता है? 

 

अगर आपको कभी अपने सपने में सोना मिलता है या आपको कोई सोने देता है तो यह एक शुभ संकेत है, इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में निकट धन की अपार प्राप्ति होगी, साथ ही आपकी कहीं से लॉटरी भी लग सकती है यानी आपको अचानक कहीं से बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। 

 

सपने में सोने की चोरी होना कैसा होता है? 

 

अगर आपको कभी ऐसा सपना आए जिसमें आप अपने घर में सपना की चोरी होते हुए या फिर अपनी कोई सोने की ज्वेलरी को खोते हुए देखते हैं तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए, ऐसे में आपका बेकार में धन व्यर्थ हो सकता है, आपका कारोबार ठप पड़ सकता हैं और आपको कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, इतना ही नहीं बल्कि आप अपने लक्ष्य से भी भटक सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.