सपने में पतंग उड़ाना कैसा होता है? जाने इसके अच्छे और बुरे फल

 सपने में पतंग उड़ाना कैसा होता है? जाने इसके अच्छे और बुरे फल! 

 

पतंग उड़ना किसको पसंद पसंद नहीं है, बचपन में हर कोई पतंग उड़ता है, वही हर साल मकर संक्रांति के दिन पूरे देश में पतंग उड़ाई जाती हैं, यहां तक की जगह-जगह इसके कंपटीशन भी होते हैं। कई बार तो लोग अपने सपने में भी पतंग उड़ाने लगते हैं, यदि आपको भी पतंग उड़ाने का सपना आया है तो आपको इसका अर्थ जरूर जानना चाहिए। 

 

सपने में पतंग देखना! 

 

स्वप्न शास्त्र में सपने में पतंग देखना शुभ बताया गया है, यदि आपको कभी ऐसा सपना आया है जिसमें आपने पतंग देखी हो तो इसका मतलब है कि जिस चीज की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं, उसके लिए आपको बड़ा अवसर मिलने वाला है, जो आपके पूरे जीवन को बदल सकता है। 

 

सपने में पतंग उड़ाना! 

 

आप सपने में पतंग उड़ाते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा सपना होता है इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में नौकरी मिलने वाली है और वो कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि ऊंची लेवल की नौकरी होगी जो आपके जीवन को बदल देगी, वहीं अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो उसमें भी तरक्की देखने को मिलने वाली है, साथ ही अगर आप कोई व्यापार करना चाहते हैं तो उसमें भी आप जरूर सफल होंगा। 

 

सपने में पतंग काटना! 

 

यदि आप कभी अपने सपने में किसी की पतंग काटते हैं या लूटते हैं तो यह एक सकारात्मक सपना है, जो आपके जीवन में खुशियां भरने वाला है, इस सपने का मतलब है कि आपके परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी और आपके रुके हुए सारे काम पूरे होंगे। साथ ही अगर आपके परिवार में आपसी मतभेद चल रहे हैं तो वो भी समाप्त होंगे और परिवार में फिर से खुशियां छा जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.