सपने में हरिद्वार देखना कैसा होता है

सपने में हरिद्वार देखना कैसा होता है! क्या मिलते हैं इसके फल? 

 

प्रत्येक व्यक्ति नींद में सपना देखता है, हर इंसान को अलग-अलग प्रकार के सपने आते हैं, किसी को अच्छे तो किसी को बुरे सपने दिखाई देते हैं, वही जो लोग धार्मिक कार्य में ज्यादा मान्यता रखते हैं तो कई बार उनके सपने में आकर भगवान उनके साथ रहने का संकेत देते हैं, हालांकि कई बार लोग अपने सपने में तीर्थ स्थल को भी देखते हैं, ऐसे ही काफी लोगों को सपने में हरिद्वार भी नज़र आता है, जिसका आज हम उनको मतलब बताने वाले हैं। 

 

सपने में हरिद्वार देखना! 

 

यदि किसी को सपने में हरिद्वार दिखता है तो यह बेहद ही शुभ सपना है और स्वप्न स्वास्थ्य के मुताबिक इस सपने का अर्थ है कि आपको भविष्य में तरक्की हासिल होगी और आपके परिवार में चल रही हर प्रकार की समस्याएं समाप्त होंगी, साथ ही उनको जीवन में नई ऊर्जा का आनंद मिलेगा और उनका जीवन सुख समृद्धि के साथ बीतेगा। 

 

सपने में हरिद्वार की यात्रा करना! 

 

जिन लोगों को सपने में भगवान शिव की नगरी हरिद्वार के दर्शन होते हैं तो वह काफी भाग्यशाली और शिव के परम भक्त हैं, इस सपना के साथ भोले शंकर आपको हमेशा साथ होने का संकेत देते हैं, ऐसे में आपको एक बार हरिद्वार की यात्रा जरूर करनी चाहिए। 

 

सपने में हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाना! 

 

अगर किसी को ऐसा सपना आता है कि वह स्वयं को या किसी और को हरिद्वार की गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा है तो यह बेहद शुभ सपना है, स्वप्न शास्त्र के मुताबिक इसका मतलब आपके सभी संकट कटने वाले हैं और आपका मन एकदम एकदम साफ होने वाला है, वहीं अगर आपने जाने अनजाने में कोई गलत काम किए हैं तो उनके पाप भी आपके सिर से धुलने वाली है, यानी हर दृष्टि से सपने में हरिद्वार देखना अच्छा ही होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.