क्यों आता है लोगों को सपने में रोना? स्वप्न शास्त्र के मुताबिक क्या होता है सपने में रोने का मतलब!
इंसान को अलग-अलग प्रकार के सपने आते हैं। कई बार हमें ऐसे सपने आते हैं जिन्हें देख हमारा मन प्रसन्न हो जाता है, तो वहीं कई बार हम ऐसे सपने देख लेते हैं जिन्हें देख हमारी नींद तुरंत खुल जाती है, इतना ही नहीं बल्कि कई बार तो हम अपने सपने में खुद को रोता हुआ भी पाते है, हालांकि सपने में रोना शुभ होता है या अशुभ? लोग इस बारे में नहीं जानते, यदि आप भी उन्हीं में से हैं तो मै यहां आपका स्वागत करता हूं। क्योंकि यहां आपको स्वप्न शास्त्र में सपने में रोने का क्या संकेत है? इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
सपनें में रोना- सपने में खुद को रोते हुए देखना यह आपके मन को विचलित कर सकता है लेकिन स्वप्न शास्त्र में इसका अलग ही मतलब निकलता है। दरअसल सपने में खुद को रोते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है, इसका मतलब आपके जीवन में जल्द ही नये बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है और यदि आप किसी तरह के विवाद में फंसे हैं तो उससे भी आपको छुटकारा मिलने वाला है।
सपने में किसी अन्य को रोते हुए देखना- जब आप अपने सपने में किसी अन्य व्यक्ति को रोते हुए देखते हैं तो इसका मतलब आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है और आने वाला समय आपके जीवन में सुख-शांति लाने वाला है।
सपने में छोटे बच्चे को रोते हुए देखना- यदि आप अपने स्वप्न में किसी छोटे बच्चे को रोते हुए देखते हैं तो यह बहुत अशुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि यह जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत है, इतना ही नहीं ऐसा सपना आने से धन के मामले में भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, इसीलिए आपको सावधान होने की जरूरत है।
सपने में रोते हुई महिला पर हँसना- अगर कोई अपने सपने में किसी रोती हुई महिला पर हंसता है तो यह एक अच्छा सपना माना जाता है, इस सपने का संकेत जीवन में नए इंसान के आगमन से होता है। यानी आपके जीवन में जल्द ही किसी नये व्यक्ति की एंट्री होने वाली है, जो आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आएगा।
दूसरे के साथ खुद को सपने में रोते हुए देखना- यदि आप अपने सपने में किसी अन्य व्यक्ति के साथ खुद को रोता हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसका शुभ संकेत निकाला गया है, शास्त्र के मुताबिक आपके रुके हुए काम जल्द ही पूरे होने वाले हैं, ऐसे सपने आने पर कहा यह भी कहा जाता है कि व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आने वाला है जो जीवन में मौजूदा तनाव से राहत दे सकता है।