हिंदी में अभिनेत्री शिल्पी राघवानी का जीवन परिचय

भोजपुरी फिल्म , भोजपुरी गाने और भोजपूरी कॉमेडी ये तीनो बिहार, उत्तर प्रदेश , झारखंड के साथ साथ भारत के कुछ राज्यों में बहुत ही ज्यादा सुनें जाने वाला और देखें जाने वाला साबित हुआ है। भोजपुरी फिल्म , भोजपुरी गाने और भोजपूरी कॉमेडी का बढ़ता ग्राफ भोजपुरी में कई सारे लोगो को गानें , बजाने में बहुत ही अच्छा कैरियर का विकल्प बनता जा रहा है। भोजपुरी का इतिहास बहुत ही पुराना है जिसमे बिहार, उत्तर प्रदेश , झारखंड के बहुत से कलाकार , सिंगर , फिल्म निर्देशक हुए और आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री में नए कलाकार , सिंगर , फिल्म निर्देशक का जलवा है ।

भरत शर्मा व्यास, मनोज तिवारी पवन सिंह , खेसारी लाल यादव , रितेश पाण्डेय, अरविंद अकेला ‘कल्लू’ , नीलकमल सिंह, प्रमोद प्रेमी यादव , समर सिंह, गोलू गोल्ड , अंकुश राजा , मोहन राठौर , आलोक कुमार , नील कमल सिंह, छोटू छलिया , शिल्पी राज, अंतरा सिंह प्रियंका, प्रियंका सिंह, अनुपमा यादव , अक्षरा सिंह,आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, रानी चटर्जी, अंजना सिंह, निशा दुबे, मोनालिसा , प्रियंका पंडित,तनुश्री चटर्जी, नेहा श्री, मधु शर्मा, शिल्पी राघवानी, अन्नू दुबे, प्रियंका सिंह इत्यादि बहुत सारे सिंगर , अभिनेत्री, हीरो , हीरोइन आज के समय अपने अपने इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है ।

आज के इस ब्लॉग में हम अभिनेत्री शिल्पी राघवानी के बारे में सभी जानकरी देंगे।

आइये अब जानते है की शिल्पी राघवानी का जीवन परिचय , उनकी शिक्षा क्या है , वो कहाँ की रहने वाली है , उनकी भोजपुरी एल्बम, उनकी गानें के साथ साथ और भी कुछ रोचक जानकारी

अभिनेत्री शिल्पी राघवानी कौन है ?

शिल्पी राघवानी एक भोजपुरी अभिनेत्री है। शिल्पी राघवानी आज के भोजपुरी इंडस्ट्री में एक उभरती और पॉपुलर अभिनेत्री है जो अभी तक कई सारे सुपरस्टार के साथ भोजपुरी गानें के साथ साथ , देवी गीत , छठ पूजा , होली गीत , सावन गीत में अपना नाम कमा चुकी है । आपने छोटे से जीवन में अभिनेत्री शिल्पी राघवानी पवन सिंह , खेसारी लाल यादव , शिल्पी राज,अंकुश राजा के साथ साथ कई सरे अन्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी है।

हाल ही के कुछ दिनों में उनका भोजपुरी और भक्ति गीत लोगो के दिल में में राज कर रहा है। देश विदेश में उनके गानें को सुना और देखा जा रहा है ।

शिल्पी राघवानी जीवन परिचय

शिल्पी राघवानी का जन्म बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में 17 नवम्बर 1999 को एक छोटे से गाँव मीरगंज हुआ था।

अभिनेत्री शिल्पी राघवानी को शुरु से ही गीत और संगीत का काफी रूचि था । वह अपने स्कूल के दिनों में भी स्कूल के आयोजन , समारोह इत्यादि में भाग लेती थी । जैसे की वार्षिक समारोह, गाँधी जयंती, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस , शिक्षक दिवस में वो भाग लेती थी। स्कूल के दिनों में शिल्पी राघवानी डांस का साथ साथ संगीत का क्लास भी करती थी। शुरुआत के दिनों में वो कथक, हारमोनियम भी शिखा करती थी।

टिक टॉक सामाजिक मीडिया ( Social Media) से उनकी जीवन की शुरुआत की और फिर वो रील्स (Reels) बनाना शुरु की।यह से उनकी एक नयी पहचान मिली और उसके बाद उनका पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ता गया। उनकी मां और पिता को खोने के बाद वो अपने बुआ के यहां रहती थी । उनकी जीवन में उनके बुआ , दादा, दादी और बड़े पापा का बहुत ही सहयोग रहा है । जिसका अनुभव वो एक दिए इंटरव्यू में साझा करती है।

शिल्पी राघवानी का विवरण

Height (ऊँचाई)5 फीट 4 इंच
Weight (वजन)45 Kg
Color Of Hairs (बालो का रंग)काला (Black)
Color Of Eyes (आँखों का रंग)भूरा (Brown)
Color Of Face (चेहरे का रंग)गोरी (Fair)
शिल्पी राघवानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
Instagram@shilpiraghwani
official Blogshttps://www.youtube.com/c/shilpiraghwaniblogs
Facebookhttps://www.facebook.com/Shilpi-Raghwani-106172684887031/

शिल्पी राघवानी Popular Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published.