Mukesh Kumar Cricketer Biography | Mukesh Kumar Family

इस समय बिहार में तेजी से वायरल हो रहे मुकेश कुमार जो की इंडियन टीम में जगह पक्की कर ली है, आपको बता दे की मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले है | उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे जो आज इस दुनिया में नहीं है उन्होंने अपना क्रिकेट करियर अपने गांव के ही ग्राउंड से खेलना चालू किया था ,आपको बतादे की मुकेश कुमार अपना डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था | अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मुकेश ने 2 विकेट लिए और अपने टीम को जित दिलाये वही उसके साथ ही मुकेश कुमार ने अपने पहले वनडे मैच में 1 ली और अपने टीम को जित दिलाने में समर्थ रहे आपको बता दे की उन्होंने पहले बंगाल के लिए खेलते थे , फिर मुकेश ने कोलकाता चले गए क्योकि वह उनके पिता जी रहते थे वही इनको आईपीएल के नीलामी में मुकेश कुमार को दिल्ली की टीम में 5 . 5 करोड़ रुपया दे कर शामिल किया गया  |

मुकेश कुमार ने आईपीएल के दस मैच में 7 विकेट लिए वही आपको बता दे की मुकेश कुमार का जन्म बिहार के गोपालगंज जिला में 12 अक्टूबर 1993 में हुआ मुकेश कुमार माध्यम तेज गेंदबाज है , वही गेंद को दोनों तरफ घुमाने में माहिर है  | उन्होंने भारत के लिए इसके आलावा घरेलु क्रिकेट में शेष भारत ईस्ट बंगाल के लिए खेला है,  गोपालगंज के कांकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से आते है |  उनके पिता का नाम कशी नाथ सिंह है और माता का नाम मालती देवी है और चाचा का नाम कृषकान्त सिंह है , उन्होंने अपनी पढ़ाई ग्रेजुएट तक की है और उनके कोच का नाम अमित कुमार है ये हिन्दू धर्म से आते है |

इनके पढ़ाई के बाद मुकेश के पिता चाहते थे की सरकारी नौकरी हो जाय इस लिए वह अपने पास बोला लिया कोलकाता में वर्ष 2011 में जा वह कोलकाता गए तो उनके पिता चाहते थे ,  की मुकेश आर्मी जवाइन करे फिर मुकेश कुमार ने तीन बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस में परीक्षा दिया लेकिन वह मेडिकल में फेल हो गए  |

वह बचपन से ही क्रिकेट के सौखीन थे वह अपने गांव के गली में क्रिकेट खेला करते थे जब वह क्रिकेट खेलने जाते थे तो चाचा कृष्ण्कांत सिंह डांटते थे | उनको उनको डर था की वह क्रिकेट में हर जित के लेकर किसी से झगड़ा ना कर ले वही पुराणी बातो को बताते हुए उनके चाचा बोलते है,  की मन करने के बाद भी मुकेश कुमार चोरी छुपके से क्रिकेट खेलने चला जाता था |

बिहार के लाल मुकेश कुमार ने अपने तेज गेंदबाजी से जाना जाता है उन्होंने अपने फर्स्ट कलस के 31 मैच 54 इनिंग में 22. 14 के औसत से 114 विकेट लिए है और उनका 61 रन दे कर 6 विकेट वेस्ट है |  13 सितम्बर व् 2015 को यूपी के खिलाफ अपनी लिस्ट ए करियर शुरुआत किया अबतक 18 लिस्ट ए मैचों में कुल 17 विकेट लिए है |  और एस फार्मेट में 3 /71 बेस्ट बॉलिंग है 06 जनवरी 2016 को दिल्ली गुजरात के खिलाफ अपनी टी 20 करियर वका शुरुआत किया 20 टी 20 मैचों में 19 विकेट लिए है मुकेश कुमार क्रिकेट के जरिये कमाई करते है इसी बिच 2023 के आईपीएल नीलामी में मुकेश कुमार को मोती रकम में ख़रीदा गया इनकी अनुमानित सम्पति 10 करोड़ बताई जा रही हैं | साल 2006 में प्रतिभा खेल की तलाश क्रिकेट हुई जिसमे 37 विकेट और एक हैट्रिक विकेट लिए थाना अध्यक्ष आर के सिंह प्रतिभा को समझा और गोपालगंज में पिच का निर्माण करा दिया 1 अप्रैल 2023 को अपने आईपीएल डेब्यू किया जिसमे एक भी विकेट नहीं मिला |

Leave a Reply

Your email address will not be published.