भारत के असली 4 धाम

भारत के चार धामो को लेकर बहुत सारे लोग को ग़लतफ़हमी है। चार धाम को लेकर लोग बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री का नाम जानते है। लेकिन वास्तव में भारत के चार धाम बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी, और रामेश्वरम है । चार धाम यात्रा को लेकर हमारे समाज में कई सारे विचार है । चार धाम यात्रा पापों से मुक्ति ,मोक्ष का मार्ग प्रसस्त करती है ।

बद्रीनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ मन्दिर उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ,अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर अलकनंदा नदी पर के बाये तात पर नर और नारायण नामक दो पर्वत श्रेणीयो के बीच स्थित है। प्राचीन शैली में बना ये विशाल मंदिर, 15 मीटर ऊँचा है । यह मंदिर तीन भागों में बांटा हुआ है। जिनका नाम है , गर्व गृह , दर्शन मंडप और सभा मंडप। इस मंदिर के अंदर 15 मुर्तिया स्थापित है । इस मंदिर को धरती का बैकुंठ कहा जाता है। जिसके कारण, यह पर हर साल लाखो लाखो की संख्या पर श्रद्धालु आते है । पौराणिक कथाओं के अनुसार यह भूमि , भगवान शिव की थी, लेकिन भगवान विष्णु को अपने ध्यान योग के लिए एक भूमि चाहिए थी , इसलिए उन्होंने बच्चे का रूप धारण करके रोना शुरू कर दिया , बच्चे को रोता देख कर भगवान शिव और माता पार्वती बच्चे के पास आये और भगवान विष्णु ने यह भूमि मांग ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.